मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुग्राम में बिहार के चार मजदूरों की मौत पर शोक जताया

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुग्राम में बिहार के चार मजदूरों की मौत पर शोक जताया

  •  
  • Publish Date - August 3, 2022 / 10:05 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 10:46 AM IST

पटना, तीन अगस्त (भाषा) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को गुरुग्राम में हुई राज्य के चार मजदूरों की मौत पर दुख जताया। एक बयान में यह जानकारी दी गई।

हरियाणा के गुरुग्राम में एक आवासीय सोसाइटी में निर्माण कार्य के दौरान मंगलवार को क्रेन से गिरकर चार मजदूरों की मौत हो गई थी जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया था।

बयान के मुताबिक, कुमार ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान करने का भी आदेश दिया।

उन्होंने कहा कि नयी दिल्ली में राज्य के रेजिडेंट आयुक्त को मजदूरों के शवों को अंतिम संस्कार के लिए उनके गृह स्थान लाने के लिए प्रबंध करने का निर्देश दिया गया है।

मुख्यमंत्री ने घायल मजदूर को पर्याप्त चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने का भी आदेश दिया है।

भाषा शफीक नरेश

नरेश