कांग्रेस ने पटना में सशस्त्र बलों के समर्थन में ‘तिरंगा यात्रा’ निकाली

कांग्रेस ने पटना में सशस्त्र बलों के समर्थन में ‘तिरंगा यात्रा’ निकाली

  •  
  • Publish Date - May 10, 2025 / 09:49 PM IST,
    Updated On - May 10, 2025 / 09:49 PM IST

पटना, 10 मई (भाषा) बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने शनिवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकी शिविरों के खिलाफ देश के सशस्त्र बलों द्वारा की गई कार्रवाई के समर्थन में पटना में ‘तिरंगा यात्रा’ निकाली।

तिरंगा यात्रा गांधी मैदान स्थित महात्मा गांधी प्रतिमा से कारगिल चौक तक निकाली गई। यात्रा में भाग लेने वालों में पार्टी के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, बिहार के पार्टी प्रभारी कृष्णा अल्लावरु और राज्य पार्टी प्रमुख राजेश कुमार शामिल थे।

बड़ी संख्या में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय ध्वज के साथ मार्च किया, सुरक्षा बलों के साथ एकजुटता व्यक्त की और एकता का संदेश दिया। उन्होंने सुरक्षा बलों के समर्थन में नारे भी लगाए।

पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बघेल ने भारतीय सेना की बहादुरी की सराहना की।

भाषा संतोष माधव

माधव

शीर्ष 5 समाचार