PM Modi Speech in Bihar: खुद को नहीं रोक पाए बिहार के ​अध्यक्ष, पीएम मोदी की बात सुन बार-बार पोछते दिखे आंसू, देखें वीडियो

PM Modi Speech in Bihar: खुद को नहीं रोक पाए बिहार के ​अध्यक्ष, पीएम मोदी की बात सुन बार बार पोछते दिखे आंसू, देखें वीडियो

PM Modi Speech in Bihar: खुद को नहीं रोक पाए बिहार के ​अध्यक्ष, पीएम मोदी की बात सुन बार-बार पोछते दिखे आंसू, देखें वीडियो

PM Modi Speech in Bihar | Photo Credit: ANI

Modified Date: September 2, 2025 / 04:32 pm IST
Published Date: September 2, 2025 4:32 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पीएम मोदी ने दरभंगा की सभा में विपक्ष पर हमला बोला
  • मोदी की मां पर अभद्र टिप्पणी पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल भावुक हो गए
  • पीएम मोदी बोले: “मां को गाली देने वालों को देश माफ नहीं करेगा”, RJD-कांग्रेस से माफी की मांग

पटना: PM Modi Speech in Bihar इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने को है। जिसको लेकर राजनीतिक गलियारों में खलबली मची हुई है। वहीं चुनाव के पहले राष्ट्रीय नेता लगातार दौरा कर रहे हैं और जनसभाएं भी कर रहे हैं। इसी मौके पर आज देश के पीएम मोदी भी बिहार दौरे पर है। इस दौरान उन्होंने बिहार के दरभंगा में जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां के लिए अभद्र शब्द प्रयोग किए जाने पर पीएम मोदी ने मंगलवार को दुख जताया है।

Read More: Mungeli Vacancy 2025: वन अधिकार प्रकोष्ठ गठन के लिए मुंगेली में निकली सरकारी भर्ती, देखें पूरी डिटेल और करें आवेदन 

PM Modi Speech in Bihar पीएम मोदी जब अपनी मां के लिए कहे गए शब्दों के बारे में बोल रहे थे तब उसे सुनते हुए बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल भावुक हो गए। जायसवाल पीएम मोदी की बातें सुनते हुए अपने आंखों के आंसू पोछते दिखे।

 ⁠

क्यों नम हुईं दिलीप जायसवाल की आंखें ?

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि “आज प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार की माताओं और बहनों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आर्थिक मदद दी। 20 लाख माताएं और बहनें प्रधानमंत्री मोदी को सुन रही थीं। कांग्रेस और राजद के मंच से प्रधानमंत्री मोदी की दिवंगत मां को गाली देने से बड़ा कोई पाप नहीं हो सकता। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने बिहार की धरती को शर्मसार किया है। मैं भी भावुक हो गया। सत्ता पाने के लिए इतना नीचे नहीं गिरना चाहिए।”

RJD कांग्रेस को मांगनी चाहिए माफी: PM मोदी

आपको बता दें कि पीएम मोदी ने आज अपने संबोधन में इस मुद्दे पर विपक्ष पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा, “मैं बिहार की जनता के सामने कहना चाहता हूं कि मां को गाली देने वालों से मोदी तो एक बार माफ कर भी देगा, लेकिन भारत की धरती मां के अपमान को कभी बर्दाश्त नहीं करती। राजद और कांग्रेस को इस कृत्य के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए।”


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।