पटना के भीड़भाड़ वाले इलाके में पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी, दो लोग गिरफ्तार

पटना के भीड़भाड़ वाले इलाके में पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी, दो लोग गिरफ्तार

पटना के भीड़भाड़ वाले इलाके में पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी, दो लोग गिरफ्तार
Modified Date: February 19, 2025 / 12:32 am IST
Published Date: February 19, 2025 12:32 am IST

पटना, 18 फरवरी (भाषा) बिहार की राजधानी पटना के भीड़भाड़ वाले इलाके में मंगलवार को एक इमारत के भीतर छिपे हमलावरों ने पुलिस दल पर गोलीबारी की, हालांकि इस हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अवकाश कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि दो हमलावरों को पकड़ लिया गया है, जबकि कुछ अन्य हमलावर फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया था, लेकिन केवल दो ही हमलावर निकले, जबकि दो अन्य इमारत के अंदर काम करने वाले मजदूर थे।

 ⁠

एसएसपी ने बताया, ‘ यह घटना शहर के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के अंतर्गत राम लखन पथ इलाके में घटित हुई। पुलिस की टीम धर्मेंद्र कुमार के घर गयी थी, जिन्होंने संपत्ति विवाद के सिलसिले में रामकृष्ण नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।’

एसएसपी ने संवाददाताओं से कहा, ‘हालांकि हमारी ओर से एक भी गोली नहीं चलाई गई, लेकिन दूसरी ओर से कम से कम चार बार गोली चलाई गई। गोलीबारी की सूचना मिलने के बाद विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के कर्मियों समेत अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को घटनास्थल पर भेजा गया।’

कुमार ने कहा कि हिरासत में लिए गए लोगों की पहचान उनसे पूछताछ के बाद हो पाएगी।

उन्होंने कहा, ‘अन्य फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा प्रयास जारी हैं। गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।’

भाषा

अनवर, रवि कांत

रवि कांत


लेखक के बारे में