Muzaffarpur News: थम गई एक ही परिवार के पांच लोगों की सांसे, पांच लोग पहुंचे अस्पताल, खौफनाक मंजर देख लोग भी हो गए हैरान

Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर में घर में आग लगने से एक ही परिवार के पांच लोग जिंदा जल गए। इस घटना में 5 लोग झुलसे हैं।

  •  
  • Publish Date - November 15, 2025 / 02:23 PM IST,
    Updated On - November 15, 2025 / 02:25 PM IST

Muzaffarpur News/Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • मुजफ्फरपुर में घर में आग लगने से एक ही परिवार के पांच लोग जिंदा जल गए।
  • इस घटना में 5 लोग झुलसे हैं।
  • यह पूरी घटना मुजफ्फरपुर के मोतीपुर थाना क्षेत्र के वार्ड 13 की है।

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर से एक बड़ी और दर्दनाक खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां घर में आग लगने से एक ही परिवार के पांच लोग जिंदा जल गए। इतना ही नहीं इस घटना में पांच लोग झुलसे भी हैं, जिन्हे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरी घटना मुजफ्फरपुर के मोतीपुर थाना क्षेत्र के वार्ड 13 की है। यहां एक घर में शनिवार सुबह शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। इस हादसे में एक ही परिवार के 5 लोग जिंदा जल गए। वहीं, 5 लोग झुलस भी गए। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आग लगने की सुचणा मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

पांच लोगों जिंदा जले, पांच लोग झुलसे

Muzaffarpur News: डीएसपी पश्चिमी सुचित्रा कुमारी ने बताया कि एक घर में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। जिससे एक ही परिवार के 5 लोगों की जलकर मौत हो गई. जबकि 5 लोग झुलस गए हैं। जिन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

मोतीपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने इस मामले की जानकारी देते हुआ बताया कि, एक घर में आग लगने की सूचना मिली थी। इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग इतनी भयानक थी कि परिवार के लोग घर से बाहर ही नहीं निकल सके और 5 लोग जिंदा जल गए और पांच लोग झुलस गए।

घायलों का इलाज जारी

Muzaffarpur News: झुलसे हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिस घर में आग लगी थी, उसके मुखिया की पहचान गेना साह के रूप में हुई है। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। फिलहाल मृतकों के शवों को भी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों-रिश्तेदारों को सौंपा जाएगा।

इन्हें भी पढ़ें:-