Good News For Farmers | Image Source- File Photo
पटना: Good News For Farmers: बिहार सरकार ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने किसानों को गन्ना मूल्य मेंं प्रति क्विंटल 10 रुपए अतिरिक्त देने की घोषणा कर चुकी है और सरकार यह राशि सीधे किसानों के बैंक अकाउंट में भेजेगी। आंकड़ा और ब्योरा के लिए भले ही चीनी मिलें माध्यम होंगी, लेकिन बढ़ी हुई राशि के भुगतान में उनका प्रत्यक्ष हस्तक्षेप नहीं होगा।
Good News For Farmers: बता दें कि, किसानों को बढ़ा हुआ मूल्य पाने के लिए संबंधित चीनी मिल में अपने बैंक खाते के साथ आधार नंबर, जन्म-तिथि प्रमाण-पत्र आदि जमा कराने होंगे। सरकार की मंशा वित्तीय वर्ष के समापन से पहले किसानों के खाते में राशि हस्तांतरित कर देने की है। प्रदेश के मुखिया नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान किसानों को अतिरिक्त भुगतान देने की घोषणा की थी। गन्ना उद्योग विभाग ने उसके लिए बजटीय व्यवस्था कर ली है।
Good News For Farmers: गन्ना उद्योग विभाग को किसानों और दूसरे माध्यमों से घटतौली की कुछ शिकायतें मिली हैं। शिकायत है कि चीनी मिल गेट और बाह्य क्रय केंद्रोंं पर गन्ने की तौल के समय वजन कम बताया जा रहा। चूंकि हर जगह धर्मकांटा नहीं है, इसीलिए किसानों का दोहन सहजता से हो जाता है।
ईख आयुक्त अमित कुमार झा ने चीनी मिलों को ऐसी किसी भी हरकत से बाज आने की चेतावनी दी है। निर्देश दिया है कि चीनी मिल यह सुनिश्चित करें कि किसानों को किसी भी तरह की समस्या न हो।
मोबाइल नंबर (9471007240) पर काल कर किसान किसी भी तरह की समस्या या शिकायत से ईख आयुक्त को अवगत करा सकते हैं। सहायक ईख आयुक्त के मोबाइल नंबर (9471007242) पर भी काल किया जा सकता है।