(Whatsapp AI Features / Image Credit: Pexels)
Whatsapp AI Features: WhatsApp अपने स्टेटस फीचर को पहले से कहीं ज्यादा स्मार्ट बनाने की तैयारी में है। कंपनी स्टेटस एडिटर में सीधे Meta AI को जोड़ रही है, जिससे यूजर्स बिना किसी थर्ड-पार्ट ऐप के फोटो और वीडियो को क्रिएटिव तरीके से एडिट कर सकेंगे। इसका मकसद है कि लोग WhatsApp के अंदर ही ज्यादा आकर्षक और प्रोफेशनल कंटेंट क्रिएट और शेयर करें।
iOS के कुछ बीटा यूजर्स ने नए इमेज एडिटिंग इंटरफेस को देखा है। अब तक के सामान्य फिल्टर्स के अलावा इसमें Meta AI के एडवांस टूल्स भी शामिल किए जा रहे हैं। ये टूल्स यूजर्स को तस्वीरों को पूरी तरह नए लुक में बदलने की सुविधा देंगे, जिससे किसी अन्य ऐप की जरूरत खत्म हो जाएगी।
नए एडिटर में कई अनोखे विजुअल स्टाइल्स जैसे 3D, एनीमे, कॉमिक बुक, पेंटिंग, क्ले, कवाई, क्लासिकल और वीडियो गेम थीम शामिल होंगे। AI केवल फिल्टर नहीं लगाएगा, बल्कि तस्वीर को चुने गए स्टाइल में पूरी तरह से जेनरेट करेगा। अगर पहली जेनरेटेड इमेज पसंद न आए, तो ‘रीडू’ बटन से उसी स्टाइल में नया वर्जन तुरंत बनाया जा सकता है।
Meta AI सिर्फ स्टाइल बदलने तक ही सीमित नहीं है। इसके जरिए फोटो से अनचाहे ऑब्जेक्ट हटाए जा सकते हैं या नए एलिमेंट जोड़े जा सकते हैं। AI बैकग्राउंड को अपने आप बैलेंस करता है, ताकि तस्वीर नेचुरल दिखे। इसके अलावा टेक्स्ट प्रॉम्प्ट के जरिए फोटो का मूड या सीन बदला जा सकता है और स्टिल इमेज को एनिमेशन में बदलकर स्टेटस को और इंटरएक्टिव बनाया जा सकता है।
फिलहाल यह फीचर iOS के चुनिंदा बीटा यूजर्स के लिए TestFlight पर उपलब्ध है। कुछ यूजर्स ने इसे स्टेबल वर्जन में भी देखा है। कंपनी इसे धीरे-धीरे सभी क्षेत्रों में रोलआउट करेगी, इसलिए सभी यूजर्स तक इसे आने में थोड़ा समय लग सकता है।
इस नए AI एडिटर के साथ WhatsApp स्टेटस अब सिर्फ फोटो या वीडियो शेयरिंग से आगे बढ़कर एक क्रिएटिव प्लेटफॉर्म बन जाएगा। यूजर्स आसानी से प्रोफेशनल लुक वाली इमेज और एनिमेटेड स्टेटस बना सकते हैं, जिससे सोशल शेयरिंग का अनुभव और मजेदार हो सकता है।