Bihar News: त्योहारी सीजन में बस किराये में मिलेगी विशेष छूट, बिहार सरकार ने जारी किए 24 करोड़ रुपये

bihar news today : दशहरा, दीपावली, छठ और होली जैसे त्योहारों पर राज्य आने-जाने वाले यात्रियों और कामगारों को बस किराये में विशेष छूट दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकार ने 24 करोड़ छह लाख रुपये की स्वीकृति दी है।

Bihar News: त्योहारी सीजन में बस किराये में मिलेगी विशेष छूट, बिहार सरकार ने जारी किए 24 करोड़ रुपये

Bihar news today, image source: ANI

Modified Date: September 11, 2025 / 11:50 pm IST
Published Date: September 11, 2025 11:38 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बिहार में सार्वजनिक परिवहन का लगातार विस्तार
  • दशहरा, दीपावली, छठ और होली जैसे त्योहारों पर विशेष छूट

पटना: Bihar news today,बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि दशहरा, दीपावली, छठ और होली जैसे त्योहारों पर राज्य आने-जाने वाले यात्रियों और कामगारों को बस किराये में विशेष छूट दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकार ने 24 करोड़ छह लाख रुपये की स्वीकृति दी है।

उपमुख्मयंत्री का कहना है कि यह छूट लोक-निजी भागीदारी (पीपीपी मॉडल) के तहत चलने वाली ‘डीलक्स नॉन-एसी’, ‘डीलक्स एसी’ और ‘डीलक्स स्लीपर एसी’ बसों पर लागू होगी। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (बीएसआर टीसी ) ने इस योजना की अनुमानित लागत 24.06 करोड़ रुपये बताई थी लेकिन बजट में अभी केवल 10 करोड़ रुपये का प्रावधान है, इसलिए बाकी राशि बिहार आकस्मिकता निधि से दी जाएगी।

चौधरी ने कहा कि बिहार में सार्वजनिक परिवहन का लगातार विस्तार हो रहा है और ‘डबल इंजन’ की सरकार राज्य और बाहर रहने वाले लोगों की सुगम एवं सुरक्षित यात्रा के लिए प्रतिबद्ध है।

 ⁠

उन्होंने बताया कि हाल में रेलवे ने दीपावली और छठ पर 12 हजार स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है और अब बसों में भी किराये की विशेष छूट देकर यात्रियों को सुविधा दी जा रही है।

read more: UP Road Accident: अनियंत्रित होकर पलटी रोडवेज बस, पांच लोगों की दर्दनाक मौत, कई

read more: Vishnu Ka Sushasan: घर बैठे मिला समाधान.. पूरी हुई लोगों की आस, रजत जयंती वर्ष में


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com