राजधानी में हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, किराये के फ्लैट में सजता था जिस्म का बाजार, आपत्तिजनक हालत में मिले कई लड़के-लड़कियां
राजधानी में हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट भंडाफोड़, किराये के फ्लैट में सजता था जिस्म का बाजारः High profile sex racket busted in the capital Patna
High profile sex racket busted
पटना। High profile sex racket बिहार की राजधानी पटना में एक बार फिर एक हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। यहां के दानापुर के बेउर इलाके से है जहां कल्याणी को-ऑपरेटिव फेज 2 में सेक्स रैकेट चल रहा था। ग्रामीणों ने इस सेक्स रैकेट का खुलासा करते हुए तीन महिला और एक पुरुष को पकड़ा जबकि तीन लोग भागने में कामयाब हो गए। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद बेऊर पुलिस मौके पर पहुंची और तीन महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार कर थाने ले गई है।
Read More : 35 साल बाद मणिरत्नम के साथ काम करने जा रहे ये दिग्गज अभिनेता, पोस्ट शेयर कर दी जानकारी
High profile sex racket बताया जाता है कि पिछले एक महीने से यहां किराये के मकान में जिस्मफरोशी का धंधा किया जाता था। इसको लेकर लगातार स्थानीय लोग नजर बनाए हुए थे। लोगों ने आक्रोशित होकर जिस्मफरोशी करते तीन महिलाओं और एक युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए युवक ने भी इस बात को स्वीकारते हुए कहा कि यहां गलत धंधा होता है और उसी को लेकर वो यहां आया था। बहरहाल पुलिस इस मामले को लेकर जांच के बाद ही कुछ बताने के मूड में है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले एक महीने से वो मोहल्ले में अलग-अलग बाहरी लोगों को लागातार आता जाता देख रहे थे और जिस घर में सिर्फ महिलायें थीं वहीं इनका आना-जाना होता था। इसलिए शक होने लगा। शनिवार को जब मोहल्ले के लोगों ने घर के अंदर देखा तो महिलायें अर्धनग्न अवस्था में थीं। इस दौरान घर में मौजूद महिला और पुरुष ग्राहकों को पकड़ा गया जिसमें दो महिला और तीन पुरुष भागने में कामयाब हो गए, जबकि तीन महिला और एक युवक जो ग्राहक था उसे पकड़ने के बाद बेउर पुलिस को सूचना देकर पकड़वाया।

Facebook



