धमतरी। Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय का घेराव किया। प्रदर्शन के दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब विधायक और पूर्व विधायक सड़क पर गिर पड़े।
Chhattisgarh News जानकारी के अनुसार, भाजपा कार्यालय की ओर बढ़ते समय सिहावा विधायक अंबिका मरकाम और पूर्व विधायक लेखराम साहू बैनर में फंसकर सड़क पर गिर गए। गिरने से दोनों नेताओं को हल्की चोटें आईं। घटना के बाद मौके पर मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तुरंत उन्हें संभाला और सुरक्षित स्थान पर ले गए। घटना के बावजूद कांग्रेस का प्रदर्शन कुछ देर तक जारी रहा। प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार पर नेशनल हेराल्ड मामले में राजनीतिक द्वेष के तहत कार्रवाई करने का आरोप लगाया।