Reported By: Vinod Wadhwa
,Ratlam News /Image Source : IBC24
रतलाम : मध्य प्रदेश के रतलाम ज़िले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने करोड़ों रुपये की कीमत वाले एमडी ड्रग्स के तस्कर को धर दबोचा है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नीमच केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने माननखेड़ा टोल टैक्स पर कार्रवाई करते हुए 12 किलो एमडी ड्रग्स के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से गिरोह से जुड़े अन्य लोगों के बारे में पूछताछ कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, नीमच नारकोटिक्स विभाग की टीम ने मुखबिर से मिली सूचना के बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम ने माननखेड़ा टोल टैक्स के पास एक संदिग्ध कार को रोका। कार की जांच के दौरान टीम ने 12 किलो एमडी ड्रग्स बरामद की। बताया जा रहा है कि नशे की यह खेप राजस्थान के प्रतापगढ़ से गुजरात ले जाई जा रही थी। अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में इस ड्रग्स की कीमत लगभग 12 करोड़ रुपये बताई जा रही है। वहीं पुलिस ने ड्रग्स के साथ एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है।
फिलहाल पुलिस लगातार आरोपी से पूछताछ कर रही है कि आखिर एमडी ड्रग्स की तस्करी के पीछे कौन-सा गिरोह लगातार काम कर रहा है और गिरोह का मास्टरमाइंड कौन है। आपको बता दें कि एमडी ड्रग आज के ज़माने का एक सिंथेटिक ड्रग है, जो क्लबों और पबों में युवाओं की पहली पसंद बताया जाता है। इसे ऊंचे दामों पर बेचकर ड्रग माफिया करोड़ों रुपये कमा रहे हैं।