मुझे उम्मीद है कि राहुल गांधी मेरी याचिका पर भी दोषी ठहराए जाएंगे: सुशील मोदी |

मुझे उम्मीद है कि राहुल गांधी मेरी याचिका पर भी दोषी ठहराए जाएंगे: सुशील मोदी

मुझे उम्मीद है कि राहुल गांधी मेरी याचिका पर भी दोषी ठहराए जाएंगे: सुशील मोदी

:   Modified Date:  March 30, 2023 / 09:30 PM IST, Published Date : March 30, 2023/9:30 pm IST

पटना, 30 मार्च (भाषा) बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बृहस्पतिवार को उम्मीद जताई कि उनकी याचिका पर भी यहां कि अदालत कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पर्याप्त सजा सुनाएगी।

मोदी ने कहा कि उनके द्वारा दर्ज कराए गए मामले के सिलसिले में अदालत ने राहुल गांधी को अगले महीने अदालत में पेश होने के लिए कहा है।

राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने एक वीडियो बयान में खुलासा किया कि पटना की सांसद-विधायक अदालत ने राहुल को व्यक्तिगत रूप से 12 अप्रैल को पेश होने के लिए कहा है।

मोदी ने कहा कि वर्ष 2019 में कर्नाटक में दिये गये विवादित बयान को लेकर उनकी ओर से तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल के खिलाफ याचिका दाखिल की गई थी जिस पर अदालत ने यह कदम उठाया।

मोदी ने कहा, ‘‘गांधी को भारतीय अपराध प्रक्रिया संहिता के तहत अदालत में पेश होकर बयान दर्ज कराने के लिए कहा गया है। मुझे भरोसा है कि सूरत की अदालत की तरह यहां की अदालत भी उन्होंने दोषी ठहराते हुए पर्याप्त सजा सुनाएगी।’’

भाषा संतोष रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers