IPS Transfer News: बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, एक साथ 18 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, राजधानी के नए एसएसपी होंगे कार्तिकेय शर्मा
IPS Transfer News: बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, एक साथ 18 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, राजधानी के नए एसएसपी होंगे कार्तिकेय शर्मा
MP IPS Transfer | Photo Credit: IBC24
- पटना के एसएसपी अवकाश कुमार का तबादला
- कार्तिकेय के. शर्मा बने पटना के नए SSP
पटना: IPS Transfer News बिहार सरकार ने शनिवार को अपने आईपीएस कैडर में बड़ा फेरबदल करते हुए 18 अधिकारियों को स्थानांतरित कर दिया और उन्हें नयी पदस्थापना दी। इसमें पटना के नये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) और कई जिला पुलिस प्रमुखों की तैनाती भी शामिल है।
IPS Transfer News राज्य के गृह विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, पटना के एसएसपी अवकाश कुमार (2012 बैच के अधिकारी) अब बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के कमांडेंट का पदभार संभालेंगे। कुमार की जगह कार्तिकेय के. शर्मा (2014 बैच के अधिकारी) लेंगे, जो अब तक पूर्णिया जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) थे।
दीक्षा (2021 बैच की अधिकारी) को सिटी एसपी (पटना-मध्य) नियुक्त किया गया, जबकि परिचय कुमार (2021 बैच के अधिकारी) को सिटी एसपी (पटना-पूर्व) बनाया गया। भानु प्रताप सिंह (2021 बैच के अधिकारी) को सिटी एसपी (पटना-पश्चिम) नियुक्त किया गया।
अधिसूचना के अनुसार, ‘‘स्वीटी सहरावत (2020 बैच अधिकारी) को पूर्णिया जिले का पुलिस अधीक्षक, जबकि शरत आर एस (2020 बैच अधिकारी) को सुपौल और अरविंद प्रताप सिंह (2018 बैच अधिकारी) को समस्तीपुर जिले का एसपी नियुक्त किया गया। इसी तरह, विश्वजीत दयाल (2017 बैच अधिकारी) को जमुई जिले का एसपी नियुक्त किया गया।’’
इससे पहले, नीतीश कुमार की अगुवाई वाली बिहार सरकार ने 20 मई को राज्य में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 11 और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के छह अधिकारियों का तबादला किया था। इसके अलावा, उसी दिन बिहार प्रशासनिक सेवा (बीएएस) के 36 अधिकारियों का भी तबादला किया गया था।

Facebook



