Police Raid in Spa Center: शहर के 8 स्पा सेंटर में पुलिस ने मारा छापा, 10 युवतियों समेत 3 पुरुषों को गिरफ्तार

Police Raid in Bhilai Spa Center: शहर के 8 स्पा सेंटर में पुलिस ने मारा छापा, 10 युवतियों समेत 3 पुरुषों को गिरफ्तार

Police Raid in Bhilai Spa Center | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • भिलाई के सूर्या मॉल में 8 स्पा सेंटर्स पर छापा
  • 10 युवतियों और 3 पुरुषों को हिरासत में
  • एएसपी के निर्देशन में की गई कार्रवाई

भिलाई: Police Raid in Bhilai Spa Center दुर्ग जिले के भिलाई शहर से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां सूर्या मॉल में चल रहे स्पा सेंटर्स पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई में पुलिस ने कुल 8 स्पा सेंटर्स में रेड मारी है। जिसमें पुलिस ने 10 युवतियों समेत 3 पुरुषों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की इस कार्रवाई से पूरे शहर में अफरातफरी मच गई है।

Read More: UP Crime : खेत से दौड़ते-दौड़ते आई मासूम, परिजनों बताई ये बात तो उड़ गए सबके होश, करनी पड़ी पुलिस को खबर 

Police Raid in Bhilai Spa Center आपको बता दें कि ये कार्रवाई एएसपी पद्मश्री तंवर के निर्देश पर की गई है। सभी गिरफ्तार लोगों को पुलिस स्मृतिनगर पुलिस चौकी ले गई है। जिसके बाद सभी से पूछताछ की जाएगी।

Read More: Balaghat News: पुलिस के साथ मुठभेड़ में तीन महिलाओं समेत चार नक्सली ढेर, CM ने कहा नक्सल अभियान के खिलाफ बड़ी सफलता 

बता दें कि इससे पहले भी पुलिस ने इन स्पा सेंटर्स में इस तरह की गतिविधियों को लेकर कार्रवाई कर चुकी है। बावजूद इसके, कारोबार फिर से शुरू हो गया था। फिलहाल पुलिस सभी लोगों से पूछताछ कर रही है और जांच जारी है।

सूर्या मॉल स्पा रेड क्या है और इसमें कितने लोगों को पकड़ा गया?

सूर्या मॉल स्पा रेड में दुर्ग पुलिस ने 8 स्पा सेंटर्स पर छापा मारकर 10 युवतियों और 3 पुरुषों को हिरासत में लिया है।

सूर्या मॉल स्पा रेड किसके निर्देश पर हुई?

यह सूर्या मॉल स्पा रेड एएसपी पद्मश्री तंवर के निर्देशन में अंजाम दी गई।

क्या इससे पहले भी सूर्या मॉल के स्पा सेंटर्स पर कार्रवाई हुई है?

सूर्या मॉल स्पा रेड जैसी कार्रवाई पहले भी यहां हो चुकी है, लेकिन कुछ समय बाद ये स्पा सेंटर्स फिर से चालू हो गए थे।