Jija Sali Romance: ‘मेरी बीवी तुम्हारी.. तुम्हारी बीवी मेरी’, साली से हुआ प्यार तो शख्स ने साढ़ू को दिया एक्सचेंज ऑफर

साली से हुआ प्यार तो शख्स ने साढ़ू को दिया एक्सचेंज ऑफर.. Jija Sali Romance: Young Man Offered His Brother-in-Law to Exchange His Wife

Jija Sali Romance: ‘मेरी बीवी तुम्हारी.. तुम्हारी बीवी मेरी’, साली से हुआ प्यार तो शख्स ने साढ़ू को दिया एक्सचेंज ऑफर

Jija Sali Romance. Image Source- IBC24

Modified Date: August 16, 2025 / 09:35 pm IST
Published Date: August 16, 2025 9:35 pm IST

दरभंगाः Jija Sali Romance: अक्षय कुमार और बॉबी देओल की फिल्म ‘अजनबी’ फिल्म की तरह की एक मामला बिहार के दरभंगा से सामने आया है। जैसे फिल्म में एक रात के लिए बीवी एक्सचेंज करते हैं, वैसा ही कमतौल थाना क्षेत्र के एक गांव में हुआ है। यहां एक साली ने पति की बजाय जीजा को ही हमेशा-हमेशा के लिए जीवनसाथी के रूप में चुन लिया। पति ने भी उसे कुछ नहीं कहा। बल्कि, साली को एक्सचेंज ऑफर दे डाला। अब इस मामले की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है।

Read More : UP Crime News: बुआ के बेटे के साथ था पत्नी का अफेयर! पति ने टोका तो देने लगी धमकियां, आहत युवक ने उठाया ये खौफनाक कदम 

Jija Sali Romance: दरअसल, कमतौल थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले संतोष मजदूरी करने लिए पुणे में चला गया था। वो घर काफी कम आता था। इसका असर उसके दांपत्य जीवन में पड़ा। नेहा घर पर अकेले रहकर बोर हो गई। इसलिए अपना वक्त काटने के लिए वो बच्चों को लेकर कभी मायके तो तभी चचेरी बहन पूजा के यहां चली जाती। इस बीच नेहा को अपने जीजा प्रवेश दास से प्यार हो गया। फोन पर प्रवेश से भी दिनभर बातें करती। प्रवेश भी उससे मिलने अपनी ससुराल यानि नेहा के मायके आता। दोनों ने कई सारी रोमांटिक तस्वीरें भी खिंचवाई। समय के साथ-साथ दोनों का प्यार बढ़ता गया। अब तो सोशल मीडिया पर भी दोनों एक दूसरे के साथ फोटो डालने लगे। नेहा के पति संतोष ने जब ये फोटो देखे तो उसे शक हुआ। नो भागा-भागा घर आया। वह ससुराल बनसारा गया तो पता चला कि नेहा अपनी बहन पूजा के घर थलवारा पंचायत के सिनुआरा गांव में रहती है। संतोष दास वहां भी पहुंचा और नेहा को घर चलने को कहा। इस नेहा ने बगावत का बिगुल फूंक दिया और पति के साथ जाने से इनकार कर दिया। वह अपने जीजा के साथ रहने की जिद पर अड़ गई।

 ⁠

Read More : NCERT Special Modules: NCERT ने स्कूली छात्रों के लिए तैयार किए खास मॉड्यूल, जिन्ना, कांग्रेस और माउंटबेटन को बताया भारत विभाजन का जिम्मेदार 

जीजा ने दिया एक्सचेंज ऑफर

पूजा भी अपनी बहन नेहा की बात सुनकर हैरान रह गई। मगर उसने कहा- मैं नेहा को सौतन बनाने को तैयार हूं। हम एडजस्ट कर लेंगे। पूजा का कहना है कि संतोष नेहा की देखभाल ठीक से नहीं करता है। इसलिए दोनों बहनें एक पति के साथ रह लेंगी। इधर जब नेहा के पति संतोष से इस मामले में पूछा गया तो उसने चौंकाने वाला बयान दिया। कहा कि अगर नेहा प्रवेश के साथ रहेगी तो प्रवेश की पत्नी पूजा उसके साथ चले क्योंकि उसके भी दो बच्चे हैं। उनकी देखभाल कौन करेगा। किसी पक्ष ने अभी तक थाने में शिकायत नहीं की है। लेकिन यह अजीबोगरीब पारिवारिक विवाद पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।