Kishanganj Double Murder Case: विधवा होने के बाद देवर और ससुर दोनों की बिगड़ी नियत.. दोनों चाहते थे शारीरिक सम्बन्ध बनाना, अब हो गई हत्या..

हत्या की जानकारी जैसे ही पोठिया पुलिस को मिली, वह सदल-बल मौके पर पहुंचे। कांड की गंभीरता को देखते हुए एसपी के अनुश्रवण में एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था।

Kishanganj Double Murder Case: विधवा होने के बाद देवर और ससुर दोनों की बिगड़ी नियत.. दोनों चाहते थे शारीरिक सम्बन्ध बनाना, अब हो गई हत्या..

Kishanganj Double Murder Case || Image- IBC24 NEWS File

Modified Date: June 22, 2025 / 03:52 pm IST
Published Date: June 22, 2025 12:48 pm IST
HIGHLIGHTS
  • विधवा महिला और बेटी की हत्या, ससुर-देवर गिरफ्तार।
  • शारीरिक संबंध से इनकार पर साजिशन हत्या कर दी।
  • पोठिया पुलिस की कार्रवाई, दबिया समेत आरोपी गिरफ्तार।

Father-in-law and brother-in-law arrested for murdering a widow woman: किशनगंज: बिहार के किशनगंज में पोठिया थाना इलाके में डबल मर्डर का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहाँ एक विधवा महिला अंसारी बेगम और उसकी बेटी की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। पुलिस ने कत्ल के मामले में मृतका के देवर और ससुर को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस उनसे लगातार पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है।

Read More: Earthquake in Japan: सुनामी की भविष्यवाणी के बीच समुद्र में आया शक्तिशाली भूकंप.. रिक्टर स्केल पर रही इतनी तीव्रता, दहशत में लोग 

क्यों की गई हत्या?

शुरुआती जानकारी के मुताबिक कुछ साल पहले मृतका अंसारी बेगम के शौहर की मृत्यु हो गई थी। इसके बाद अंसारी बेगम अपने परिवार के साथ ससुराल में ही रहती थी। इस दौरान अंसारी बेगम पर उसके देवर एहसान आलम और ससुर फारूक आलम दोनों की नियत गई। बताया जा रहा है कि, देवर अपनी विधवा भाभी से ब्याह करना चाहता था जबकि ससुर उसके साथ शारीरिक संबंध रखना चाहता था। हालांकि अंसारी बेगम ने दोनों को इंकार कर दिया था। इसके बाद दोनों ने साजिश रची और तकिया से मुँह दबाकर अंसारी बेगम और उसकी डेढ़ सालकी बेटी की हत्या कर दी। वही इस घटना के बाद अंसारी बेगम का तेन सालका मासूम बेटा अब अनाथ हो गया।

 ⁠

Father-in-law and brother-in-law arrested for murdering a widow woman: हत्या की जानकारी जैसे ही पोठिया पुलिस को मिली, वह सदल-बल मौके पर पहुंचे। कांड की गंभीरता को देखते हुए एसपी के अनुश्रवण में एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। आरोपी मृतका के ससुर फारुक आलम, तेलीभीट्टा तैयबपुर निवासी को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही मृतका के देवर एहसान अलम तेलीभीट्टा तैयबपुर निवासी को गिरफ्तार किया गया है। घटना स्थल से खून लगा दबिया भी बरामद किया गया है। आगे स्पीडी ट्रायल चलवाकर कर दोनों आरोपियों को सजा दिलवाई जाएगी।

Read Also: Lataa Saberwal Separation From Sanjeev Seth: शादी के 15 साल बाद अलग हुए हिना खान के ऑनस्क्रीन माता-पिता, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए दी जानकारी


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown