Madhya Pradesh Crime : 26 जनवरी की रात और बिना नंबर की बुलेट का वो राज… सीसीटीवी के एक धुंधले सीन ने कैसे पहुँचाया हैवान को सलाखों के पीछे? पढ़िए पूरी दास्तां

Ads

इंदौर में 26 जनवरी की रात युवती से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने खुद को कॉलेज का सीनियर बताकर पीड़िता को भरोसे में लिया और सुनसान इलाके में वारदात को अंजाम दिया।

  • Reported By: Anshul Mukati

    ,
  •  
  • Publish Date - January 28, 2026 / 09:57 PM IST,
    Updated On - January 28, 2026 / 09:59 PM IST

Madhya Pradesh Crime/Image Source : AI

HIGHLIGHTS
  • इंदौर में 26 जनवरी की रात युवती से दुष्कर्म के मामले में आरोपी तुषार वर्मा गिरफ्तार।
  • खुद को मेडीकैप्स यूनिवर्सिटी का सीनियर बताकर आरोपी ने पीड़िता का भरोसा जीता।
  • पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर बिना नंबर की बुलेट के साथ आरोपी को पकड़ा।

इंदौर : मध्य प्रदेश के इंदौर ज़िले में 26 जनवरी की रात एक युवती के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी को बिना नंबर की बुलेट मोटरसाइकिल के साथ हिरासत में लिया है।

Madhya Pradesh Crime  खुद को सीनियर बताकर किया दुष्कर्म

मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला महू के किशनगंज थाना क्षेत्र का है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह 26 जनवरी की रात इंदौर राजवाड़ा से घूमकर बस से मेडीकैप्स चौराहे पर उतरी थी। वहां से हॉस्टल जाने के लिए उसने रैपिडो बुक की, लेकिन राइड कैंसिल हो गई। इसी दौरान एक युवक वहां आया और खुद को मेडीकैप्स यूनिवर्सिटी से पास आउट बताकर हॉस्टल छोड़ने का भरोसा दिलाया। पीड़िता उसके साथ चली गई, लेकिन आरोपी उसे हॉस्टल न ले जाकर ला साजेस स्कूल रोड स्थित सूर्या टाउनशिप के सुनसान इलाके में ले गया। वहां आरोपी ने पीड़िता के साथ मारपीट की, उसे डराया-धमकाया और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।

Indore Crime News, नशे में दिया था वारदात को अंजाम

इस पूरे मामले की शिकायत पीड़िता ने पुलिस थाने में दर्ज कराई। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने विशेष टीम गठित कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें एक काले रंग की संदिग्ध बुलेट दिखाई दी।मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी तुषार वर्मा को हरसोला रोड से गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से बिना नंबर की काले रंग की बुलेट मोटरसाइकिल बरामद की गई है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने शराब के नशे में इस घिनौनी वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। फिलहाल पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़ें