Reported By: Anshul Mukati
,Madhya Pradesh Crime/Image Source : AI
इंदौर : मध्य प्रदेश के इंदौर ज़िले में 26 जनवरी की रात एक युवती के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी को बिना नंबर की बुलेट मोटरसाइकिल के साथ हिरासत में लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला महू के किशनगंज थाना क्षेत्र का है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह 26 जनवरी की रात इंदौर राजवाड़ा से घूमकर बस से मेडीकैप्स चौराहे पर उतरी थी। वहां से हॉस्टल जाने के लिए उसने रैपिडो बुक की, लेकिन राइड कैंसिल हो गई। इसी दौरान एक युवक वहां आया और खुद को मेडीकैप्स यूनिवर्सिटी से पास आउट बताकर हॉस्टल छोड़ने का भरोसा दिलाया। पीड़िता उसके साथ चली गई, लेकिन आरोपी उसे हॉस्टल न ले जाकर ला साजेस स्कूल रोड स्थित सूर्या टाउनशिप के सुनसान इलाके में ले गया। वहां आरोपी ने पीड़िता के साथ मारपीट की, उसे डराया-धमकाया और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
इस पूरे मामले की शिकायत पीड़िता ने पुलिस थाने में दर्ज कराई। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने विशेष टीम गठित कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें एक काले रंग की संदिग्ध बुलेट दिखाई दी।मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी तुषार वर्मा को हरसोला रोड से गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से बिना नंबर की काले रंग की बुलेट मोटरसाइकिल बरामद की गई है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने शराब के नशे में इस घिनौनी वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। फिलहाल पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।