मथुरा, 25 फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में हरियाणा से आगरा जा रहे एक ट्रक में दिल्ली-आगरा राजमार्ग पर आग लग गई, जिससे चालक की मौत हो गई।
थाना हाईवे के प्रभारी अनुज कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान एटा जिले के पिलुआ क्षेत्र के भोजपुर निवासी कमलजीत (22) के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि यह घटना शुक्रवार की दोपहर तब हुई जब कमलजीत हरियाणा के झज्जर (बहादुरगढ़) से ट्रक में जूते-चप्पल लेकर आगरा के रुनकता गांव जा रहा था, तभी बाजना पुल से गुजरते समय ट्रक में आग लग गई और वह केबिन में ही फंसकर रह गया।
उन्होंने बताया कि जब तक उसे जलते ट्रक से निकाला गया,उसकी मौत हो चुकी थी। इस बीच, राजमार्ग पर काफी देर तक यातायात बाधित रहा। माना जा रहा है कि ट्रक में यह आग किसी अन्य वाहन से टकरा जाने के बाद लगी थी।
पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
भाषा सं
शोभना
शोभना