नीट-स्नातक परीक्षा: बिहार पुलिस ने लोगों को अफवाहों और धोखाधड़ी वाले कॉल से सावधान रहने को कहा

नीट-स्नातक परीक्षा: बिहार पुलिस ने लोगों को अफवाहों और धोखाधड़ी वाले कॉल से सावधान रहने को कहा

नीट-स्नातक परीक्षा: बिहार पुलिस ने लोगों को अफवाहों और धोखाधड़ी वाले कॉल से सावधान रहने को कहा
Modified Date: May 2, 2025 / 10:14 pm IST
Published Date: May 2, 2025 10:14 pm IST

पटना, दो मई (भाषा) बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने आम जनता व अभ्यर्थियों को साइबर जालसाजों द्वारा चार मई को देशभर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट)-स्नातक से पहले उत्तर पुस्तिकाएं व प्रश्नपत्र उपलब्ध कराने का लालच देकर अभ्यर्थियों और अभिभावकों को भेजी जा रही अफवाहों व धोखाधड़ी वाले फोन कॉल के प्रति आगाह किया।

इकाई ने शुक्रवार को एक परामर्श जारी करते हुए कहा, “जनता को सलाह दी जाती है कि वे चार मई को होने वाली नीट (स्नातक)-2025 में उत्तर पुस्तिकाएं व प्रश्नपत्र उपलब्ध कराने का लालच देकर साइबर जालसाजों द्वारा दी जा रही गलत सूचनाओं और धोखाधड़ी वाले फोन कॉल का शिकार न बनें।”

परामर्श के मुताबिक, “ऐसी आशंका है कि असामाजिक तत्व या साइबर जालसाज सोशल मीडिया मंचों पर अफवाहों के माध्यम से परीक्षा की शुचिता को भंग करने की कोशिश कर सकते हैं।”

 ⁠

परामर्श में यह भी बताया गया कि लोगों को ऐसी किसी भी गलत सूचना के बारे में तुरंत पुलिस को सूचित करना चाहिए। पुलिस के मुताबिक, “हम लोगों को इस तरह की धोखाधड़ी के झांसे में आने से बचने की सलाह देते हैं। ऐसी गतिविधियों में शामिल पाए जाने वालों को कानूनी कार्रवाई सहित गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। ऐसी गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई शुरू की जाएगी।”

भाषा जितेंद्र माधव

माधव


लेखक के बारे में