पटना, 27 नवंबर (भाषा) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के जाम की समस्या से निपटने और आवागमन को सुगम बनाने के उद्देश्य से बनने वाली मीठापुर–महुली–पुनपुन सड़क और मीठापुर फ्लाईओवर से चिरैयाटांड़ फ्लाईओवर को जोड़ने वाले प्रस्तावित पहुंच एवं सर्विस लेन का स्थलीय निरीक्षण बृहस्पतिवार को किया।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से परियोजना की प्रगति की अद्यतन जानकारी ली और निर्माण कार्य की गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के साथ राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी और परियोजना से जुड़े तकनीकी विशेषज्ञ मौजूद थे।
भाषा कैलाश
रंजन
रंजन