Nitish Kumar News
पटना: बिहार में रविवार कदिन राजनीतिक उथल-पुथल भरा रहा। नीतीश कुमार ने रविवार को राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा और इसके ठीक बाद भाजपा के साथ सरकार बनाते हुए 9वीं बार बिहार के सीएम पद की शपथ ली। इस दौरान 8 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली। इसमें नीतीश कुमार को लेकर जेडीयू से 4, बीजेपी से 3, जीतनराम मांझी की हम से एक और एक निर्दलीय विधायक है।
वही आज नीतीश कुमार की नई कैबिनेट की पहली बैठक सुबह 11.30 बजे होगी। इस बैठक में नीतीश अपने मंत्रियों को विभागों का बंटवारा कर सकते हैं। इसके अलावा वह कई और भी बड़े फैसले ले सकते हैं।