Interest Free Loan: रोजगार के लिए सरकार देगी ब्याज मुक्त ऋण और सब्सिडी.. आसानी से मिलेगा पांच लाख रुपये, मिली मंजूरी

बिहार सरकार उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए दिव्यांगजनों को ब्याज-मुक्त ऋण और सब्सिडी देगी

Interest Free Loan: रोजगार के लिए सरकार देगी ब्याज मुक्त ऋण और सब्सिडी.. आसानी से मिलेगा पांच लाख रुपये, मिली मंजूरी

Interest Free Loan || Image- IBC24 News File

Modified Date: August 26, 2025 / 03:27 pm IST
Published Date: August 26, 2025 3:24 pm IST
HIGHLIGHTS
  • दिव्यांगजनों के लिए अलग उद्यमिता योजना शुरू।
  • ₹10 लाख तक की आर्थिक मदद मिलेगी।
  • योजना में 100 लोग होंगे शामिल।

Interest Free Loan: पटना: बिहार सरकार दिव्यांगजनों में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए उन्हें पांच लाख रुपये का ब्याज-मुक्त ऋण और पांच लाख रुपये की सब्सिडी (रियायत) मुहैया कराएगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल ने इस संबंध में एक नयी योजना ‘मुख्यमंत्री दिव्यांगजन उद्यमी योजना’ को मंज़ूरी दे दी है।

READ MORE: Anganwadi Worker Salary Hike News Today: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका के वेतन में ताबड़तोड़ बढ़ोतरी, हर महीने मिलेंगे 25000 रुपए, इस दिन से आएगा खाते में

दिव्यांगजन उद्यमी योजना 2025

कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य के समाज कल्याण विभाग के प्रस्ताव को मंज़ूरी दी गई। इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले यह फैसला काफी अहम माना जा रहा है।

 ⁠

READ ALSO: Child Investment : बच्चे को दें उज्जवल एवं सुरक्षित भविष्य का तोहफ़ा.. खुलवाएं ये बैंक अकाउंट और करें निवेश, मिलेगा बेहतरीन रिटर्न

ब्याज-मुक्त ऋण और सब्सिडी

Interest Free Loan: समाज कल्याण विभाग की सचिव बंदना प्रेयसी ने योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘इस योजना का उद्देश्य दिव्यांगजनों में उद्यमिता को बढ़ावा देना है। इस योजना के तहत उन्हें पांच लाख रुपये की सब्सिडी और पांच लाख रुपये का ब्याज-मुक्त ऋण दिया जाएगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘…‘मुख्यमंत्री उद्यमी योजना’ नाम से एक व्यापक योजना पहले से ही मौजूद है। इस योजना के अंतर्गत अल्पसंख्यकों, महिलाओं और अन्य लोगों के लिए अलग-अलग श्रेणियां हैं। इसलिए, अब दिव्यांगजनों के लिए एक और अलग श्रेणी बनाई जाएगी। इस साल यह योजना 100 लोगों के साथ शुरू होगी। अगर हमें और आवेदन मिलते हैं, तो हम उन्हें भी इसमें शामिल करेंगे।’’


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown