Interest Free Loan: रोजगार के लिए सरकार देगी ब्याज मुक्त ऋण और सब्सिडी.. आसानी से मिलेगा पांच लाख रुपये, मिली मंजूरी
बिहार सरकार उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए दिव्यांगजनों को ब्याज-मुक्त ऋण और सब्सिडी देगी
Interest Free Loan || Image- IBC24 News File
- दिव्यांगजनों के लिए अलग उद्यमिता योजना शुरू।
- ₹10 लाख तक की आर्थिक मदद मिलेगी।
- योजना में 100 लोग होंगे शामिल।
Interest Free Loan: पटना: बिहार सरकार दिव्यांगजनों में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए उन्हें पांच लाख रुपये का ब्याज-मुक्त ऋण और पांच लाख रुपये की सब्सिडी (रियायत) मुहैया कराएगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल ने इस संबंध में एक नयी योजना ‘मुख्यमंत्री दिव्यांगजन उद्यमी योजना’ को मंज़ूरी दे दी है।
दिव्यांगजन उद्यमी योजना 2025
कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य के समाज कल्याण विभाग के प्रस्ताव को मंज़ूरी दी गई। इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले यह फैसला काफी अहम माना जा रहा है।
ब्याज-मुक्त ऋण और सब्सिडी
Interest Free Loan: समाज कल्याण विभाग की सचिव बंदना प्रेयसी ने योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘इस योजना का उद्देश्य दिव्यांगजनों में उद्यमिता को बढ़ावा देना है। इस योजना के तहत उन्हें पांच लाख रुपये की सब्सिडी और पांच लाख रुपये का ब्याज-मुक्त ऋण दिया जाएगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘…‘मुख्यमंत्री उद्यमी योजना’ नाम से एक व्यापक योजना पहले से ही मौजूद है। इस योजना के अंतर्गत अल्पसंख्यकों, महिलाओं और अन्य लोगों के लिए अलग-अलग श्रेणियां हैं। इसलिए, अब दिव्यांगजनों के लिए एक और अलग श्रेणी बनाई जाएगी। इस साल यह योजना 100 लोगों के साथ शुरू होगी। अगर हमें और आवेदन मिलते हैं, तो हम उन्हें भी इसमें शामिल करेंगे।’’

Facebook



