Bihar Voting Day Updates: बिहार में मतदान शुरू.. NDA उम्मीदवार नितिन नबीन ने पत्नी के साथ किया वोट, उमड़ने लगी मतदाताओं की भीड़…

Bihar Election Voting Day Updates: इस बार बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में कई हाई प्रोफाइल मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। 25 सीटों पर भाजपा और राजद के बीच सीधी टक्कर है। तो वहीं 12 सीटों पर भाजपा और कांग्रेस की लड़ाई है।

  •  
  • Publish Date - November 6, 2025 / 07:46 AM IST,
    Updated On - November 6, 2025 / 11:24 AM IST

Bihar Election Voting Day Updates || Image- ANI News File

HIGHLIGHTS
  • पहले चरण की 121 सीटों पर मतदान
  • तेजस्वी यादव और वीणा देवी ने डाला वोट
  • एनडीए बनाम महागठबंधन में सीधी टक्कर

Bihar Election Voting Day Updates: पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान आज यानी 6 नवंबर को शुरू हो चुका है। इस चरण में बिहार के कुल 243 में से 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इन सभी सीटों पर 3.75 करोड़ से अधिक मतदाता 1,314 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है और मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए कई कदम उठाए हैं।

मतदान की शुरुआत होते ही मतदान केंद्रों में वोटर्स की भीड़ उमड़ने लगी है। वही कई उम्मीदवारों ने भी अल सुबह अपने इलाकों में मतदान किया। छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रभारी नितिन नबीन बिहर के बांदीपुर इलाके से एनडीए के उम्मीदवार, उन्होंने आज सुबह मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला। उन्होंने दीघा के मिलर हाई स्कूल में बनाये गए पोलिंग सेंटर में अपनी पत्नी के साथ मतदान किया। इसी तरह मोकामा से महागठबंधन की प्रत्याशी वीणा देवी अपने पति सूरजभान सिंह के साथ मतदान केंद्र पहुंचे और मतदान किया। वोट डालने के बाद नितिन नबीन की पत्नी दीपमाला सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा, “बिहार विकास के पथ पर आगे बढ़ता रहे, इसी को ध्यान में रखकर मैंने अपना वोट डाला है। बिहार में एक अच्छी सरकार सत्ता में आएगी।” इसी तरह उम्मीदवार नबीन ने कहा “मैं हर मतदान केंद्र पर सभी मतदाताओं से अपील करता हूँ कि वे बड़ी संख्या में मतदान करने आएँ… मैंने अपने मतदान केंद्र पर पहला वोट डाल दिया है, अब आप भी अपने मतदान केंद्र पर पहला वोट डालें।”

 

121 सीटों के लिए शुरू हुई वोटिंग

Rahul Gandhi Latest Video: आपको बता दें कि आज पहले चरण चुनाव में जिन 121 सीटों पर मतदान होना है। उनमें से एनडीए के 121 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जबकि महागठबंधन के 126 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। एनडीए की ओर से भाजपा के 48 उम्मीदवार जबकि जदयू के 57, लोजपा (रामविलास) के 14 और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के दो प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला होना है।

Bihar Election 2025: पहले चरण में 18 जिलों की इन 121 सीटों पर होगा चुनाव

  • आलमनगर
  • बिहारीगंज
  • सिंहेश्वर
  • मधेपुरा
  • सोनबरसा
  • सहरसा
  • सिमरी बख्तियारपुर
  • महिषी
  • कुशेश्वरस्थान
  • गौरा बौराम
  • बेनीपुर
  • अलीनगर
  • दरभंगा ग्रामीण
  • दरभंगा
  • हायाघाट
  • बहादुरपुर
  • केवटी
  • जाले
  • गायघाट
  • औराई
  • मीनापुर
  • बोचहां
  • सकरा
  • कुढ़नी
  • मुजफ्फरपुर
  • कांटी
  • बरूराज
  • परू
  • साहेबगंज
  • बैकुंठपुर
  • बरौली
  • गोपालगंज
  • कुचायकोट
  • भोरे
  • हथुआ
  • सीवान
  • जीरादेई
  • दरौली
  • रघुनाथपुर
  • दरौंदा
  • बरहोरिया
  • गोरीकोठी
  • महाराजगंज
  • एकमा
  • मांझी
  • बनियापुर
  • तरैया
  • मढ़ौरा
  • छपरा
  • गड़खा
  • अमनौर
  • परसा
  • सोनपुर
  • हाजीपुर
  • लालगंज
  • वैशाली
  • महुआ
  • राजा पाकड़
  • राघोपुर
  • महनार
  • पातेपुर
  • कल्याणपुर
  • वारिसनगर
  • समस्तीपुर
  • उजियारपुर
  • मोरवा
  • सरायरंजन
  • मोहिउद्दीननगर
  • विभूतिपुर
  • रोसेरा
  • हसनपुर
  • चेहराकलां-बैरियापुर
  • बछवारा
  • तेघरा
  • मटिहानी
  • साहेबपुर कमाल
  • बेगूसराय
  • बखरी
  • अलौली
  • खगड़िया
  • बेलदौर
  • परबत्ता
  • तारापुर
  • मुंगेर
  • जमालपुर
  • सूर्यगढ़ा
  • लखीसराय
  • शेखपुरा
  • बरबीघा
  • अस्थावां
  • बिहार शरीफ
  • राजगीर
  • इस्लामपुर
  • हिलसा
  • नालंदा
  • हरनौत
  • मोकामा
  • बाढ़
  • बख्तियारपुर
  • दीघा
  • बांकीपुर
  • कुम्हरार
  • पटना साहिब
  • फतुहा
  • दानापुर
  • मनेर
  • फुलवारी
  • मसौढ़ी
  • पालीगंज
  • बिक्रम
  • संदेश
  • बड़हरा
  • आरा
  • अगिआंव
  • तरारी
  • जगदीशपुर
  • शाहपुर
  • ब्रह्मपुर
  • बक्सर
  • डुमरांव
  • राजपुर

पहले चरण की सियासी तस्वीर

Bihar Election Voting Day Updates: इस बार बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में कई हाई प्रोफाइल मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। 25 सीटों पर भाजपा और राजद के बीच सीधी टक्कर है। तो वहीं 12 सीटों पर भाजपा और कांग्रेस की लड़ाई है। जबकि 34 सीटों पर जदयू और राजद आमने-सामने हैं। 11 सीटों पर जदयू बनाम कांग्रेस, 14 सीटों पर लोजपा (रा) मैदान में है, इनमें से 12 पर राजद से सीधा मुकाबला होगा।

इन्हें भी पढ़ें:

1. बिहार चुनाव 2025 के पहले चरण में कितनी सीटों पर मतदान हो रहा है?

पहले चरण में 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है।

2. पहले चरण में कौन-कौन से प्रमुख नेता मैदान में हैं?

तेजस्वी यादव, वीणा देवी, सम्राट चौधरी, और मंगल पांडे प्रमुख दावेदार हैं।

3. बिहार चुनाव के नतीजे कब घोषित होंगे?

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।