Valentine Day 2025 Alert: ‘जहां मिलेंगे बाबू-सोना, तोड़ देंगे कोना-कोना..’, वेलेंटाइन डे से पहले प्रेमी जोड़ों के लिए शहरभर में जारी हुआ फरमान

Valentine Day 2025 Alert: 'जहां मिलेंगे बाबू-सोना, तोड़ देंगे कोना-कोना..', वेलेंटाइन डे से पहले प्रेमी जोड़ों के लिए जारी हुआ फरमान

Valentine Day 2025 Alert: ‘जहां मिलेंगे बाबू-सोना, तोड़ देंगे कोना-कोना..’, वेलेंटाइन डे से पहले प्रेमी जोड़ों के लिए शहरभर में जारी हुआ फरमान

Valentine Day 2025 Alert| Photo Credit: IBC24

Modified Date: February 12, 2025 / 02:40 pm IST
Published Date: February 12, 2025 2:40 pm IST

Valentine Day 2025 Alert: पटना। बिहार की राजधानी पटना में प्रेमी जोड़ों के लिए फरमान जारी हुआ है। वेलेंटाइन डे को देखते हुए सड़कों पर लगा पोस्टर इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। इस पोस्टर पर लिखी लाइनों को पढ़कर हर कोई हैरान है। दरअसल, 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे मनाने को लेकर हिंदू शिवभवानी सेना संगठन के सदस्यों ने एक बड़ा मैसेज दिया है, जिसमें लिखा है- ‘जहां मिलेंगे बाबू-सोना, तोड़ देंगे कोना-कोना’।

Read more: जिम बंद होने के बाद पति-पत्नी कर रहे थे ऐसा काम, पड़ गया भारी! देखें वायरल वीडियो 

बता दें कि, इन दिनों वेलेंटाइन वीक चल रहा है। 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे मनाया जाएगा। वेलेंटाइन वीक के दौरान लोग अपने-अपने प्यार का इजहार करते हैं। इस दौरान प्रेमी जोड़े एक दूसरे से मिलते हैं और खास पल बिताते हैं। लेकिन, इस बीच हिंदू शिवभवानी सेना संगठन के सदस्यों ने पटना की सड़कों पर पोस्टर लगाया है। इस पोस्टर में संगठन के लोगों ने वेलेंटाइन मनाने वालों को बड़ा मैसेज दिया है। हिन्दू भवानी सेना ने पटना भर में पोस्टर लगाकर विरोध जताते हुए धमकी भरे अंदाज में लाठी चलाने की बात कही है। इतना ही नहीं पोस्टर में शहीदों को सम्मान देने बात कही गयी है।

Read more: BJP MLA Yogesh Verma Video: ‘कोतवाल साहब.. थप्पड़ लगवा दिया, इसके लिए धन्यवाद’, गुस्से में छलका बीजेपी विधायक का दर्द, देखें वायरल वीडियो 

पटना भर में लगाए गए पोस्टर में बताया है कि, वेलेंटाइन डे के मौके पर मोहब्बत के नाम पर चॉकलेट से शुरू होकर 14 फरवरी आते ही नोचने तक जो गंदा खेल होता है, वह हमारी संस्कृति के खिलाफ है।  वेलेंटाइन डे भारतीय संस्कृति नहीं। इस दिन पुलवामा के वीरों को सम्मान दें। 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे के नाम पर अश्लीलता और नंगापन फैलाने वालों के खिलाफ  हिंदू शिवभवानी के कार्यकर्ता लठ बजाकर सीधा करेंगे।

 ⁠

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में