Husband Wife Viral Video: जिम बंद होने के बाद पति-पत्नी कर रहे थे ऐसा काम, पड़ गया भारी! देखें वायरल वीडियो

Husband Wife Viral Video: जिम बंद होने के बाद पति-पत्नी कर रहे थे ऐसा काम, पड़ गया भारी! देखें वायरल वीडियो

  •  
  • Publish Date - February 12, 2025 / 02:00 PM IST,
    Updated On - February 12, 2025 / 02:20 PM IST

Gym Viral Video| Photo Credit: @Madan_Chikna

Husband Wife Viral Video: सोशल मीडिया पर आजकल कई तरह से वीडियो वायरल होते रहते हैं। इनमें कुछ वीडियो हंसी से लोटपोट कर देते हैं तो कुछ लोगों के होश ही उड़ा देते हैं। एक ऐसा ही वीडियो हाल ही में सामने आया है, जो खूब वायरल भी हो रहा है। वीडियो में एक शख्स चेस्ट एक्सरसाइज कर रहा होता है, इस दौरान उसके मदद के लिए आई महिला कुछ ऐसा करती है, जो काफी खतरनाक होता है जिसे देख उसके साथ आई महिला की भी आंखें फटी की फटी रह जाती है। इस क्लिप पर यूज खूब कमेंट कर मजे भी कर रहे हैं।

Read more: BJP MLA Yogesh Verma Video: ‘कोतवाल साहब.. थप्पड़ लगवा दिया, इसके लिए धन्यवाद’, गुस्से में छलका बीजेपी विधायक का दर्द, देखें वायरल वीडियो

वायरल क्लिप को देखकर साफ पता चल रहा है कि, मामला किसी जिम का है। जहां एक शख्स बेंच प्रेस एक्सरसाइज कर रहा होता है। जिसमें वेट उठाने के लिए उसके साथ आई महिला उसकी मदद करती है। शख्स जैसे ही वजन उठा लेता है, महिला वहां से चली जाती है। इतने में वजन ज्यादा होने के चलते, जब शख्स वेट संभाल नहीं पाता तो वह आवाज लगाता है। और तो और मदद करने आई महिला से भी वह भारी-भरकम वजन नहीं उठता है। वीडियो में हैरान करने वाली बात ये है कि,  महिला, उसके चेस्ट से वेट को खींचकर उसके गले पर ला देती है और उसे आगे की ओर खींचने लगती है। जिससे उस शख्स के गले पर वजन आ जाता है और वह तड़पने लगता है। हालांकि,  दोनों मिलकर कोशिश करते है और किसी तरह शख्स की जान बच जाती है।

Read more: 8th Pay Commission Latest Update: सरकारी कर्मचारियों का इंतजार खत्म.. इस दिन लागू होगा 8वां वेतन आयोग! जानें कितनी बढ़ जाएगी सैलरी 

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @Madan_Chikna नाम के यूजर ने शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करने वाले का दावा है कि वीडियो में नजर आ रहे महिला-पुरुष पति-पत्नी हैं, जो जिम बंद होने के बाद वर्कआउट कर रहे थे। वहीं, अब लोग इस वीडियो के खूब मजे ले रहे हैं। एक यूजर ने कमेट करते हुए लिखा की जिम बंद था लेकिन दिमाग…? दूसरे यूजर ने कहा कि उतना ही वजन उठाओ जितनी क्षमता है दिखावे के चक्कर में कुछ और न हो जाए। वहीं एक यूजर ने लिखा कि, भाई ने बॉडी तो बना ली बस दिमाग…।