Petrol Pump Closed Today: आज पूरे प्रदेश में बंद रहेंगे पेट्रोल पम्प.. सिर्फ आपातकालीन सेवाओं को मिली छूट, यात्रा से पहले पढ़े लें यह खबर
बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां पर अभद्र टिप्पणी की गई थी। यह घटना अगस्त 2025 के अंतिम सप्ताह में हुई, जिसके बाद बिहार पुलिस ने कथित आरोपी 20 वर्षीय रियाज को गिरफ्तार कर लिया।
Petrol Pump Closed Today | Image- IBC24 News File
- पीएम की मां पर टिप्पणी के विरोध में बंद
- बिहार में सुबह 7 से 12 तक बंद
- आपातकालीन सेवाओं को बंद से छूट
Petrol Pump Closed Today: पटना: बिहार में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी दल पूरी तरह से सक्रिय हो गये है। बड़े नेता रैलियां कर रहे है और इन रैलियों में विपक्षी नेताओं पर हमले कर रहे है। हालांकि हमेशा की तरह ही नेताओं के भाषणों से आम आदमी के जुड़े मुद्दे गायब है और नेता एक-दूसरे पर निजी आक्षेप लगा रहे है। इसी कड़ी में पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी मां के खिलाफ कथित अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए उन्हें माँ की गली दी गई थी।
पीएम को गाली के विरोध में बन्दे रहेंगे पंप
इसी के विरोध में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक दलों की महिला शाखा ने चार सितंबर यानी आज पांच घंटे के लिए बिहार बंद का आह्वान किया है। यह बंद बृहस्पतिवार सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक प्रभावी रहेगा।
Read More: जीएसटी परिषद ने दरों में व्यापक बदलाव को दी मंजूरी; रोटी, टीवी, छोटी कार होंगी सस्ती
Petrol Pump Closed Today: इस संबंध में मंगलवार को भाजपा प्रदेश मुख्यालय में आयोजित, राजग घटक दलों के संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि राजग के सभी नेता ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान दरभंगा में राजद और कांग्रेस के मंच से प्रधानमंत्री और उनकी मां के खिलाफ अभद्र शब्दों के इस्तेमाल की कड़ी निंदा करते हैं।
आपातकालीन सेवाओं को छूट
उन्होंने कहा, ‘‘यह सिर्फ मोदी की मां का नहीं बल्कि देश की हर मां का अपमान है।’’ उन्होंने बताया कि महिला शाखा द्वारा आहूत बंद में आम जनता को कम से कम असुविधा हो, इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि आपातकालीन सेवाओं को बंद से पूरी तरह मुक्त रखा जाएगा।
Read Also: जीएसटी दरों में सुधार से कारोबार क्षेत्रों, उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगीः उद्योग
गौरतलब है कि बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां पर अभद्र टिप्पणी की गई थी। यह घटना अगस्त 2025 के अंतिम सप्ताह में हुई, जिसके बाद बिहार पुलिस ने कथित आरोपी 20 वर्षीय रियाज को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ आईपीसी की कई धाराओं में मामला दर्ज हुआ। कार्यक्रम में नारेबाजी से जुड़े अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने कहा है कि जांच पूरी कर जल्द ही चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की जाएगी। मुख्यमंत्री नितिश कुमार और गृहमंत्री अमित शाह ने भी इसकी निंदा की।

Facebook



