School closes till 20 january: 20 जनवरी तक बंद रहेंगे इस जिले के स्कूल, कलेक्टर ने जारी किए आदेश
School closes till 20 January:पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने 20 जनवरी तक स्कूल बंद रखने का आदेश दिया है। अब बिहार में प्री स्कूल से लेकर वर्ग 8 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। कक्षा 9 से बड़ी कक्षाएं पूर्व की भांति सुबह 9 से दोपहर साढ़े 3 तक संचालित होंगी। यह राहत सिर्फ स्कूली बच्चों को दी गई है।
Schools and educational institutions will remain closed for two days
School closes till 20 january: पटना: इन दिनों बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। एक हफ्ते से कड़ाके की ठंड के कारण लोगों का हाल बेहाल है। कोल्ड वेव और कोहरे के कारण लोगों का जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। ऐसे में बढ़ती ठंड को देखते हुए पटना के स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गयी हैं। दरअसल, ठंड को देखते हुए पटना जिले के स्कूलों को 20 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दे दिया गया है।
पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने 20 जनवरी तक स्कूल बंद रखने का आदेश दिया है। अब बिहार में प्री स्कूल से लेकर वर्ग 8 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। कक्षा 9 से बड़ी कक्षाएं पूर्व की भांति सुबह 9 से दोपहर साढ़े 3 तक संचालित होंगी। यह राहत सिर्फ स्कूली बच्चों को दी गई है।
गौरतलब है कि इससे कड़ाके की ठंड को देखते हुए पहले पटना जिला प्रशासन ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 16 जनवरी तक बंद करने का आदेश जारी कर दिया था। लेकिन, बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने 8वीं तक के स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाने का निर्णय लिया है।
read more: Video: ठेला चलाने वाले पर जानलेवा हमला, बीच सड़क पीटते रहे गुंडे, दो लड़कियों ने दिखाई दिलेरी..

Facebook



