Terrorists Entered India: सावधान.. भारत में घुस आये है 3 खतरनाक पाकिस्तानी आतंकी, नेपाल बॉर्डर से हुए दाखिल, अलर्ट जारी

बिहार पुलिस मुख्यालय ने इन तीनों के पासपोर्ट से संबंधित जानकारी भी सीमावर्ती जिलों को साझा की है। बिहार में विधानसभा चुनाव को देखते हुए आतंकी गतिविधि पर पीएचक्यू पैनी नजर रख रही है।

  •  
  • Publish Date - August 28, 2025 / 10:16 AM IST,
    Updated On - August 28, 2025 / 11:01 AM IST

Pakistani Terrorists Entered India || File images

HIGHLIGHTS
  • नेपाल बॉर्डर से भारत में घुसे 3 पाकिस्तानी आतंकी
  • जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े होने की आशंका
  • बिहार पुलिस और एजेंसियां हाई अलर्ट पर

Pakistani Terrorists Entered India: पटना: पाकिस्तान पोषित आतंकियों ने अब घुसपैठ का तरीका और ठिकाना दोनों बदल लिया है। पहले आतंकी जहां पंजाब और जम्मू सीमा से भारत में दाखिल होते थे तो वही अब नेपाल के रास्ते घुसपैठ शुरू हो चुकी है।

READ MORE: Ganesh Chaturthi 2025: 18 सौ किलो सेब से बनाये गये है 26 फुट ऊँचे गणेश जी.. विसर्जन के दिन बांटा जाएगा इसी का प्रसाद, देखें तस्वीर

पाकिस्तान के रहने वाले सभी

बताया जा रहा है कि, भारत में बिहार के रास्ते तीन पाकिस्तानी आतंकियों ने घुसपैठ कर ली है। वे फ़िलहाल बिहार में है भारत को दहलाने की साजिश रच रहे है। घुशपैठ करने वालों में रावलपिंडी का रहने वाला हसनैन अली, उमरकोट निवासी आदिल हुसैन और बहावलपुर का मो. उस्मान शामिल है। बिहार पुलिस मुख्यालय ने तीन ही आतंकियों को  लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। इस ख़ुफ़िया सूचना के बाद बिहार पुलिस समेत एटीएस, अन्य जाँच एजेंसिया और अर्धसैनिक बल एक्टिव हो गए है।

READ ALSO: Modi Cabinet Meeting Decisions: मोदी सरकार ने दी 12,328 करोड़ रुपये की चार बड़ी रेल परियोजनाओं को मंजूरी.. 866 गांवों के लगभग 16 लाख लोगों को सीधा फायदा

पासपोर्ट से संबंधित जानकारी साझा

Pakistani Terrorists Entered India: बिहार पुलिस मुख्यालय ने इन तीनों के पासपोर्ट से संबंधित जानकारी भी सीमावर्ती जिलों को साझा की है। बिहार में विधानसभा चुनाव को देखते हुए आतंकी गतिविधि पर पीएचक्यू पैनी नजर रख रही है। इस बीच आतंकियों के घुसने की खबर से हड़मंच मच गया है। बताय जा रहा है तीनों ही आतंकी जैश-ए-मोहम्मद संगठन से जुड़े है और उन्होंने पाकिस्तान के आतंकी ट्रेनिंग कैम्प से ट्रेनिंग भी ली है।

Q1: आतंकियों ने भारत में कैसे घुसपैठ की?

A1: तीन आतंकी नेपाल बॉर्डर के रास्ते बिहार में घुसे हैं।

Q2: ये आतंकी किस संगठन से जुड़े हैं?

A2: सभी आतंकी जैश-ए-मोहम्मद संगठन से जुड़े बताए जा रहे हैं।

Q3: सुरक्षा एजेंसियों ने क्या कार्रवाई की है?

A3: बिहार पुलिस और एटीएस को अलर्ट कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है।