YouTuber Manish Kashyap left BJP || Image- Manisha Instagram File
YouTuber Manish Kashyap left BJP: पटना: बिहार के मशहूर लेकिन विवादित यू-ट्यूबर मनीष कश्यप ने भाजपा को अलविदा कह दिया है। उन्होंने फेसबुक लाइव पर आकर इसका ऐलान किया है। मनीष कश्यप ने पिछले साल अप्रैल में भारतीय जनता पार्टी की सदस्य्ता ली थी।
अपने वीडियो में मनीष कश्यप ने कहा, ‘मैं अपने गांव चनपटिया गया था वहां पर लोगों से बात की है उसके बाद मैंने यह निर्णय लिया है। मुझे बिहार के लिए लड़ना है, बिहारियों के लिए लड़ना है।’
‘मुझे लग रहा है कि पार्टी में रहकर मैं लोगों की आवाज को अच्छे से नहीं उठा पाऊंगा। इसलिए मैंने ये निर्णय लिया है। हालांकि इस फैसले के लिए मुझे मजबूर किया गया। कुछ नेता कहते थे मैं महत्वाकांक्षी है, लेकिन ऐसा होता तो 2024 का चुनाव लड़कर इनका खेल बिगाड़ता।’
YouTuber Manish Kashyap left BJP: मनीष कश्यप ने आगे कहा, ‘यहां रहने का मतलब ये है कि आप उन भ्रष्टाचार पर पर्दा डालो जो आपकी आंखों के सामने वो आपके लोगों के साथ ही कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ मेरी लड़ाई जारी रहेगी।’
‘बिहार के लोगों की जान बचाने की तरफ मैं खड़ा हूं। मेरी लड़ाई किसी व्यक्ति से नहीं है। मेरी लड़ाई स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए है। मैं उस कुर्सी के खिलाफ हूं, जिसपर बैठकर लोगों को लूट रहे हैं।’
मनीष कश्यप ने छोड़ी BJP, लाइव आकर की घोषणा …#SattaTimes #manishkasyap #manishkashyap #manishkashyapsonofbihar #bihar #bihartourism #biharnews #biharnewslive #PatnaNews
Manish Kasyap | Manish Kashyap | Satta Times pic.twitter.com/QtE3esGDQw
— Satta Times (@SattaTimes_) June 8, 2025