Manish Kashyap left BJP: यू-ट्यूबर से नेता बने मनीष कश्यप ने छोड़ी BJP.. बिहार चुनाव से पहले लगा पार्टी को झटका, बताई ये वजह

'बिहार के लोगों की जान बचाने की तरफ मैं खड़ा हूं। मेरी लड़ाई किसी व्यक्ति से नहीं है। मेरी लड़ाई स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए है। मैं उस कुर्सी के खिलाफ हूं, जिसपर बैठकर लोगों को लूट रहे हैं।'

  •  
  • Publish Date - June 8, 2025 / 09:40 AM IST,
    Updated On - June 8, 2025 / 10:00 AM IST

YouTuber Manish Kashyap left BJP || Image- Manisha Instagram File

HIGHLIGHTS
  • मनीष कश्यप ने फेसबुक लाइव में बीजेपी छोड़ने का ऐलान किया।
  • कहा, पार्टी में रहकर भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज़ नहीं उठा सकता, मजबूरी में लिया फैसला।
  • स्वास्थ्य विभाग के भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी, जनहित में संघर्ष का संकल्प।

YouTuber Manish Kashyap left BJP: पटना: बिहार के मशहूर लेकिन विवादित यू-ट्यूबर मनीष कश्यप ने भाजपा को अलविदा कह दिया है। उन्होंने फेसबुक लाइव पर आकर इसका ऐलान किया है। मनीष कश्यप ने पिछले साल अप्रैल में भारतीय जनता पार्टी की सदस्य्ता ली थी।

Read More: Internet Suspended Latest News: इन पांच जिलों में 5 दिनों के लिए इंटरनेट पूरी तरह बंद.. लॉ एंड ऑर्डर के मद्देनजर लिया गया फैसला..

अपने वीडियो में मनीष कश्यप ने कहा, ‘मैं अपने गांव चनपटिया गया था वहां पर लोगों से बात की है उसके बाद मैंने यह निर्णय लिया है। मुझे बिहार के लिए लड़ना है, बिहारियों के लिए लड़ना है।’

‘मुझे लग रहा है कि पार्टी में रहकर मैं लोगों की आवाज को अच्छे से नहीं उठा पाऊंगा। इसलिए मैंने ये निर्णय लिया है। हालांकि इस फैसले के लिए मुझे मजबूर किया गया। कुछ नेता कहते थे मैं महत्वाकांक्षी है, लेकिन ऐसा होता तो 2024 का चुनाव लड़कर इनका खेल बिगाड़ता।’

जारी रखेंगे लड़ाई

YouTuber Manish Kashyap left BJP: मनीष कश्यप ने आगे कहा, ‘यहां रहने का मतलब ये है कि आप उन भ्रष्टाचार पर पर्दा डालो जो आपकी आंखों के सामने वो आपके लोगों के साथ ही कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ मेरी लड़ाई जारी रहेगी।’

Read Also: BJP Leader Jyoti Mahant Viral Video: भाजपा नेत्री ने ग्रामीण को थाने के बाहर पीटा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

‘बिहार के लोगों की जान बचाने की तरफ मैं खड़ा हूं। मेरी लड़ाई किसी व्यक्ति से नहीं है। मेरी लड़ाई स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए है। मैं उस कुर्सी के खिलाफ हूं, जिसपर बैठकर लोगों को लूट रहे हैं।’