अवैध बालू कारोबार के विरूद्ध कार्रवाई के दौरान ट्रैक्टर के धक्के से एक पुलिसकर्मी की मौत

अवैध बालू कारोबार के विरूद्ध कार्रवाई के दौरान ट्रैक्टर के धक्के से एक पुलिसकर्मी की मौत

  •  
  • Publish Date - November 14, 2023 / 03:23 PM IST,
    Updated On - November 14, 2023 / 03:23 PM IST

जमुई, 14 नवंबर (भाषा) बिहार में जमुई जिले के गरही थाना क्षेत्र में मंगलवार को अवैध बालू कारोबार के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई के दौरान बालू से लदे एक ट्रैक्टर द्वारा धक्का मारने से एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गयी जबकि एक अन्य घायल हो गये।

जमुई पुलिस अधीक्षक कार्यालय के मुताबिक अवैध बालू के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई के समय बालू लदे ट्रैक्टर ने जान मारने के नियत से धक्का मारा जिससे गरही थाने के पुलिस आरक्षी निरीक्षक प्रभात रंजन (2018 बैच) की मौत हो गयी जबकि गृहरक्षक राजेश कुमार साव गंभीर रूप से जख्मी हो गये। साव अस्पताल में भर्ती हैं।

पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है एवं चालक की पहचान कर ली गयी है। चालक की गिरफ्तारी के लिए गठित विशेष टीम द्वारा छापेमारी की जा रही है।

घटनास्थल पर वरीय पुलिस अधिकारी के निर्देशन में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

भाषा अनवर मनीषा राजकुमार