Bihar News | Photo Credit: IBC24
बिहार: Bihar News सोमवार से संसद में पक्ष-विपक्ष, सदन को सुचारू तौर चलाने के लिए सहमत हो चुके हैं, लेकिन दूसरी तरफ SIR का विरोध, बिहार में काले कपड़े और हेलमेट तक पहुंच चुका है। बिहार विधानसभा में, बात कपड़ों से चली और हत्या की साजिश के आरोप तक पहुंच चुकी है।
बिहार में SIR पर जारी सियासी तकरार दिन ब दिन तीखी होती जा रही शुक्रवार को विधानसभा के मानसून सत्र का आखिरी दिन था। बीजेपी विधायक इस दौरान हेलमेट पहुनकर विधानसभा पहुंचे और खुद को RJD विधायकों से खतरा बताया। दूसरी तरफ पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की हत्या की कोशिश का आरोप लगाकर सनसनी मचा दी।
RJD विधायक विधानसभा सत्र की शुरूआत से ही काले कपड़े पहनकर SIR और खराब कानून व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार को टारगेट कर रहे। सीएम नीतीश इसे लेकर शुक्रवार को सदन में भड़क गए।
बिहार विधानसभा में NDA और महागठबंधन के बीच सियासी लड़़ाई का ये आखिरी मौका था। SIR के बाद जल्दी ही आयोग चुनाव की तारीखों का ऐलान कर देगा। SIR का मुद्दा बिहार में इस समय इतना तूल पकड़ा चुका है कि इसने बाकी मुद्दों को पीछे छोड़ दिया है। ऐसे में सवाल है कि बिहार की चुनावी जंग और किन मुद्दों पर लड़ी जाएगी और किसका पलड़ा रहेगा भारी।