Mohammed Siraj | Photo Credit: IBC24
नयी दिल्ली Mohammed Siraj चैम्पियन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से लेकर विराट कोहली तक समूचे क्रिकेट समुदाय ने इंग्लैंड पर पांचवें और आखिरी टेस्ट में छह रन से नाटकीय जीत दर्ज करने वाले भारतीय क्रिकेट के महानायकों की जमकर तारीफ की । भारत के 374 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने चौथे दिन जब छह विकेट पर 339 रन बनाए थे तब खराब रोशनी और बारिश के कारण खेलना रोकना पड़ा था। इंग्लैंड को अंतिम दिन जीत के लिए 35 रन जबकि भारत को चार विकेट की दरकार थी।
Mohammed Siraj सिराज की अगुआई में भारत ने हालांकि इंग्लैंड को 85.1 ओवर में 367 रन पर समेट दिया और रोमांचक जीत दर्ज की। प्रसिद्ध कृष्णा ने भी 126 रन देकर चार विकेट चटकाए। तेंदुलकर ने एक्स पर लिखा ,‘‘ टेस्ट क्रिकेट । रोंगटें खड़े करने वाला । श्रृंखला 2 . 2। प्रदर्शन दस में से दस । भारतीय क्रिकेट के महानायकों । क्या शानदार जीत ।’’ इंग्लैंड के इस दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले पूर्व कप्तान कोहली ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ भारतीय टीम की शानदार जीत। सिराज और प्रसिद्ध के दृढ़ संकल्प और दृढ़ता ने हमें यह अभूतपूर्व जीत दिलाई है। सिराज ने टीम के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया। उनके लिए बेहद खुश हूं।’’ सिराज ने अपनी तारीफ के लिए कोहली का तुरंत धन्यवाद किया।
Thank you bhaiya for “Believe”ing in me ❤️ https://t.co/TBWmOMzqmX
— Mohammed Siraj (@mdsirajofficial) August 4, 2025
पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के पूर्व प्रमुख सौरव गांगुली ने लिखा,‘‘ टीम इंडिया की शानदार जीत । टेस्ट क्रिकेट , अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रारूप । टीम के सभी सदस्यों और कोचों को बधाई। सिराज दुनिया के किसी हिस्से में अपनी टीम को निराश नहीं करते । मैच देखकर मजा आया । शानदार प्रदर्शन प्रसिद्ध, आकाशदीप, जायसवाल, जडेजा, वॉशिंगटन, पंत । इस युवा टीम की प्रदर्शन में काफी निरंतरता थी ।’’
पैर में चोट के कारण पांचवें टेस्ट से बाहर हुए आक्रामक विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कहा कि यह टीम सफलता के लिए लालायित है और भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘यह ऐसा दौरा था जिसमें खिलाड़ियों को काफी समर्पण करना पड़ा लेकिन इसने उससे भी ज्यादा वापस दिया। इस टीम पर गर्व है कि कैसे यह टीम खड़ी रही, परिस्थितियों के अनुसार ढली और लड़ती रही। देश का प्रतिनिधित्व करना हमारे लिए सब कुछ है। इसके लिए काफी त्याग करना पड़ता है , लेकिन हमें इस पर गर्व है।’’
पंत ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘हमारे अविश्वसनीय सहयोगी स्टाफ़ और पूरे समय हमारे साथ खड़े रहने वाले प्रशंसकों का बहुत-बहुत धन्यवाद। यह टीम सफलता के लिए लालायित, एकजुट है और भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए तैयार है।’’ भारत के पूर्व कप्तान और पूर्व कोच अनिल कुंबले ने लिखा ,‘‘ शानदार खेल भारत । क्या श्रृंखला थी । दोनों टीमों का शानदार प्रदर्शन । मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध का शानदार प्रदर्शन । शुभमन गिल और टीम को बधाई ।’’
भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टीम की तारीफ करते हुए लिखा ,‘‘ क्या शानदार प्रदर्शन । इस टीम को इस तरह से जुझारू प्रदर्शन करते और अंत तक लड़ते देखकर अच्छा लगा ।’’ अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने लिखा ,‘‘ टेस्ट क्रिकेट इससे बेहतर नहीं हो सकता । तनावपूर्ण अंत, दबाव के पल और जुझारूपन । शानदार प्रदर्शन ।’’
पूर्व हरफनमौला इरफान पठान ने सिराज की तारीफ करते हुए लिखा ,‘शेर का दिल और लोहे का शरीर । मोहम्मद सिराज ।’’ पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने लिखा ,‘‘ सिराज और प्रसिद्ध का शानदार प्रदर्शन । जबर्दस्त जीत । शानदार टेस्ट मैच । टीम के हर सदस्य को बधाई । तुम सब ने जीता दिल ।’’