पहलगाम हमले के विरोध में राजद के मोमबत्ती जुलूस में ‘पाकिस्तान समर्थक’ नारे की जांच शुरू

पहलगाम हमले के विरोध में राजद के मोमबत्ती जुलूस में ‘पाकिस्तान समर्थक’ नारे की जांच शुरू

  •  
  • Publish Date - April 27, 2025 / 08:59 PM IST,
    Updated On - April 27, 2025 / 08:59 PM IST

लखीसराय (बिहार), 27 अप्रैल (भाषा) बिहार के लखीसराय जिले में पहलगाम आतंकवादी हमले के विरोध में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) द्वारा आयोजित मोमबत्ती जुलूस में पाकिस्तान समर्थक नारे लगाए जाने के आरोपों की जांच शुरू की गई है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि शनिवार को आयोजित राजद के मोमबत्ती जुलूस का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें कुछ लोग पाकिस्तान समर्थक नारे लगाते नजर आ रहे हैं।

पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो का स्वत: संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी गई है।

उन्होंने कहा, ‘‘पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में शनिवार को एक राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं के एक वर्ग द्वारा पाकिस्तान समर्थक नारे लगाए जाने के आरोपों की जांच शुरू कर दी गई है। जांचकर्ता वीडियो की प्रामाणिकता की जांच कर रहे हैं। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।’’

राजद के जिला अध्यक्ष कालीचरण दास ने कहा कि यह कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा अनजाने में हुई ‘‘गलती’’ थी। उन्होंने कहा, ‘‘मैं भी विरोध मार्च का हिस्सा था। पार्टी के हर कार्यकर्ता ने पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए।’’

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गए थे।

भाषा शफीक दिलीप

दिलीप