बिहार: ‘मटन भोज’ के आयोजन को लेकर तेजस्वी का केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन पर पलटवार

बिहार: ‘मटन भोज’ के आयोजन को लेकर तेजस्वी का केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन पर पलटवार

  •  
  • Publish Date - July 17, 2025 / 08:52 PM IST,
    Updated On - July 17, 2025 / 08:52 PM IST

पटना, 17 जुलाई (भाषा) नवरात्र और सावन के दौरान मांसाहार के सेवन को लेकर लगातार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के निशाने पर रहे राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने ‘मटन भोज’ के आयोजन के लिए बृहस्पतिवार को केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन पर पलटवार किया।

यह भोज कथित तौर पर लखीसराय जिले में आयोजित किया गया था, जो मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है, जिसका प्रतिनिधित्व ललन करते हैं। वह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनता दल-यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं।

तेजस्वी ने ‘पीटीआई वीडियो’ से बातचीत में कहा, ‘वे हमें सनातन विरोधी कहते हैं। मुझे उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल मोतिहारी के अपने दौरे के दौरान ललन की तारीफों के पुल बांधेंगे।’

यह व्यंग्यात्मक टिप्पणी विपक्षी नेताओं की ओर से अतीत में आयोजित मांसाहारी भोज को लेकर उठे विवादों के संदर्भ में मानी जा रही है।

दो साल पहले राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की ओर से सावन के महीने में आयोजित ‘मटन भोज’ को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)-नीत राजग ने कांग्रेस-राजद गठबंधन पर निशाना साधा था। इस भोज में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी शामिल हुए थे।

पिछले साल तेजस्वी का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह नवरात्रि के दौरान मछली खाते हुए दिखाई दिए थे। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने तेजस्वी पर हिंदुओं का अपमान करने का आरोप लगाया था।

भाषा पारुल सुरेश

सुरेश