नागपुर, 18 दिसंबर (भाषा) नागपुर जिला एवं सत्र न्यायालय को बृहस्पतिवार को एक ईमेल प्राप्त हुआ जिसमें इमारत के अंदर ‘बम’ होने का दावा किया गया था, जिसके बाद पुलिस ने परिसर की छानबीन शुरू कर दी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने कहा, ‘अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।’
जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रोशन बागडे के अनुसार, अदालत की ईमेल आईडी पर सुबह एक ईमेल भेजा गया था, जिसमें दावा किया गया था कि सिविल लाइंस इलाके में स्थित इमारत में जल्द ही आरडीएक्स आधारित दो विस्फोटक उपकरण फटेंगे।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिला अदालत में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और बम का पता लगाने और उसे निष्क्रिय करने वाली टीम के कर्मी परिसर का निरीक्षण कर रहे हैं।
भाषा तान्या नरेश
नरेश