Sex Racket Busted In Maharashtra || Image Source-IBC24 Archive
पटना: Sex Racket देश में देह व्यापार का धंधा एक बेहद ही चिंताचनक बना हुआ है। आए दिन इस कारोबार का खुलासा हो रहा है। महानगरों से लेकर छोटे कस्बों और यहां तक कि गांवों में भी यह अवैध धंधा तेजी से पांव पसार रहा है। तो वहीं दूसरी ओर पुलिस भी इस धंधे को लगाम लगाने के लिए तमाम कोशिशे कर रही है। इसी बीच पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। जिसमें पुलिस ने पांच महिला और पुरुष को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा है। इतना ही नहीं पुलिस ने मास्टरमांइड महिला को भी गिरफ्तार कर ली है।
Sex Racket मिली जानकारी के अनुसार, बिहार की राजधानी पटना की है। जहां एक महिला सेक्स रैकेट का कारोबार करती थी और महिला वॉट्सऐप के जरिए डील करती थी। वॉट्सऐप स्टेटस पर लड़कियों की फोटो लगाकर कस्टमर्स को दिखाते थे और फोटो देखकर कस्टमर लड़कियों को डील करते थे। इतना ही नहीं महिला लड़कियों को 4 हजार में सौदा करती थी।
इस बात की जानकारी जब पुलिस को हुई तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यहां छापेमारी की। जिसमें पुलिस ने पांच महिला और पुरुष को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा है। बताया जा रहा है कि सेक्स रैकेट की मास्टर माइंड महिला की स्कूटी को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।
शास्त्रीनगर थानेदार अमर कुमार ने बताया है कि, ‘पटना SSP की सेल टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एनर्जी पार्क के मकान में सेक्स रैकेट चल रहा है। जब टीम वहां पहुंचीं तो कमरे में पुरुष और महिला आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए।’ पुलिस की कार्रवाई के बाद घर में मौजूद लोग भागने की कोशिश की। लड़कियों अपने मुंह छिपाकर दूसरे कमरे में जाने लगीं। पुलिस सभी को रोककर एक कमरे में लाई। सबसे पहचान पूछती रही, लेकिन पकड़े गए लड़के और लड़कियां अपनी पहचान बताने से बचते रहे।