एसएसबी ने नेपाल से भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहीं उजबेकिस्तानी महिलाओं सहित चार गिरफ्तार

एसएसबी ने नेपाल से भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहीं उजबेकिस्तानी महिलाओं सहित चार गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - April 13, 2022 / 11:30 PM IST,
    Updated On - April 13, 2022 / 11:30 PM IST

सुपौल, 13 अप्रैल (भाषा) बिहार के सुपौल जिले में भीमनगर चेक पोस्ट के समीप नेपाल से भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहीं उजबेकिस्तान की दो महिलाओं और दो मानव तस्करों को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने मंगलवार शाम को गिरफ्तार किया ।

एसएसबी की 45वीं वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट आलोक कुमार ने बुधवार को बताया कि इन महिलाओं के पास नेपाल का वीजा था तथा वे बिना वैध दस्तावेज़ के भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रही थीं ।

उन्होंने बताया कि इन महिलाओं को लेकर भारतीय सीमा में प्रवेश करने की कोशिश कर रह रहे गिरफ्तार मानव तस्करों के नाम सतीश कुमार आज़ाद और सुनील कुमार मेहता है जो सुपौल के रतनपुरा थानाक्षेत्र के पिपराही पट्टी गांव निवासी हैं ।

इन महिलाओं के साथ अलग अलग मोटरसाईकिल पर सवार ये दोनों व्यक्ति उन्हें नेपाल प्रभाग से उक्त चेक पोस्ट के रास्ते भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कराने की कोशिश कर रहे थे तभी एसएसबी के जवानों ने उन्हें धर दबोचा।

भाषा सं अनवर

राजकुमार

राजकुमार