Agra Road Accident News/ Image Credit: IBC24 File Photo
Bihar Road Accident News: पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले में तेज रफ्तार एक कार ने दो छात्राओं को कुचल दिया जबकि दुर्घटना में एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में दोनों छात्राओं की मौत हो गयी। पुलिस के मुताबिक, राज्य राजमार्ग-65 पर भवानीपुर क्षेत्र के पास यह हादसा उस समय हुआ, जब दोनों लड़कियां अपने घर के पास सड़क किनारे खड़ी होकर बातचीत कर रही थीं और बच्चा भी वहीं मौजूद था।
Bihar Road Accident News: पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान सखुआ टोला (धमदाहा प्रखंड) की रहने वाली नंदिनी कुमारी (बीएचयू में बीए की पढ़ाई कर रही छात्रा) और मोनिका कुमारी (जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश की तैयारी कर रही छात्रा) के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, गंभीर रूप से घायल बच्चे का इलाज सरकारी अस्पताल में जारी है। पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों और मृतकों के परिजनों ने शवों को सड़क पर रखकर राजमार्ग जाम कर दिया तथा कई घंटों तक विरोध प्रदर्शन किया। घटना के बाद कार सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी।
Bihar Road Accident News: पुलिस के मुताबिक, कार में कथित तौर पर शराब रखी हुई थी। पुलिस ने बताया कि लोग तब और भड़क गए, जब भवानीपुर थाने के कर्मियों ने कथित तौर पर वाहन से शराब लूटने की अनुमति दी। दुर्घटना स्थल धमदाहा थानाक्षेत्र में आता है। धमदाहा क्षेत्राधिकारी कुमार रवींद्रनाथ और थाना प्रभारी सरोज कुमार ने बताया, ‘‘मामले की जांच की जा रही है। हम पूरे घटनाक्रम की जांच करेंगे।’’ धमदाहा के पूर्व विधायक दिलीप यादव भी मौके पर पहुंचे और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की लेकिन प्रदर्शनकारी राजमार्ग पर डटे रहे। उन्होंने प्रशासन से शराबबंदी के बावजूद हो रही शराब की तस्करी पर जवाबदेही तय करने की मांग की।