Marrige With Teacher : लड़के ने बीच सड़क पर भर दी टीचर की मांग, खड़े-खड़े देखता रह गया पिता, वायरल हुआ वीडियो
लड़के ने बीच सड़क पर भर दी टीचर की मांग, खड़े-खड़े देखता रह गया पिता, Young Man Fill Sindoor in Teacher Mang on Publicly Video Viral
Young Man Fill Sindoor in Teacher Mang
बांका। Young Man Fill Sindoor in Teacher Mang कहा जाता है कि प्यार में ऊंच-नीच, जाति और पैसा नहीं देखा जाता है। प्यार तो एक खूबसूरत अहसासों का डोर होता है और यह विश्वास से चलता है, लेकिन बिहार के बांका जिले से प्रेम-प्रसंग का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवती ने नौकरी मिलने के बाद युवक का विश्वास तोड़ दिया और आठ वर्षों के प्यार को तोड़ दिया। इससे आहत प्रेमी ने दुस्साहस दिखाते हुए पिता के साथ बाइक पर आ रही प्रेमिका को रोक लिया और जबरन उसकी मांग भर दी। इस पूरे मामले का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस मामले में पीड़ित शिक्षिका ने छेड़खानी कर बलपूर्वक शादी का दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।
Young Man Fill Sindoor in Teacher Mang मिली जानकारी के अनुसार मामला मंगलवार का है। शिक्षिका बौंसी की है। वह फुल्लीडुमर प्रखंड के एक स्कूल में पदस्थापित है। बताया जा रहा है कि शिक्षिका एवं सौरभ कुमार के बीच पिछले आठ वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। चर्चा है कि सौरभ कुमार ने ही प्रेमिका की पढ़ाई का पूरा खर्चा उठाया था। नौकरी लगते ही शिक्षिका ने सौरभ से नाता तोड़ लिया। इस संबंध में शिक्षिका ने बताया कि वह मंगलवार को स्कूल में छुट्टी होने के बाद पिता के साथ बाइक से अमरपुर बाजार स्थित डेरा लौट रही थी। इसी बीच बाइक से सौरभ कुमार अपने दो अन्य सहयोगी के साथ आया। तीनों ने मिलकर उसकी बाइक रोक ली। छेड़खानी करते हुए बलपूर्वक शादी करने का दबाव बनाने लगा। साथ ही सिंदूर हाथ में लेकर माथे पर फेंककर हाथापाई करते हुए अपहरण का भी प्रयास किया।
इस पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि शिक्षिका के लिखित आवेदन की जांच की जा रही है। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।

Facebook



