10वीं और 12वीं की विशेष परीक्षा 6 सितंबर से, प्रवेश पत्र 1 सितंबर से होगा जारी

मध्यप्रदेश में एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की विशेष परीक्षा 6 सितंबर से शुरू होने जा रही हैं, यहां परीक्षार्थियों के लिए प्रवेश पत्र 1 सितंबर से जारी किया जाएगा।

  •  
  • Publish Date - August 19, 2021 / 03:43 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

भोपाल। 10th and 12th special examination : मध्यप्रदेश में एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की विशेष परीक्षा 6 सितंबर से शुरू होने जा रही हैं, यहां परीक्षार्थियों के लिए प्रवेश पत्र 1 सितंबर से जारी किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: रूस लंबे समय से संबंधों के कारण तालिबान की जीत के लिए तैयार था

10th and 12th special examination : बता दें कि कोरोना के चलते माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाईस्कूल व हायर सेकंडरी की परीक्षा नहीं हो पाई। मंडल ने फार्मूले के आधार पर तैयार परिणाम जारी किया था। परीक्षा परिणाम से संतुष्ट नहीं होने पर एक या अधिक विषय की विशेष परीक्षा आयोजन की व्यवस्था की थी।

ये भी पढ़ें:केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक ने कहा लोकसभा सत्र में विपक्ष ने नहीं करने दिया काम, विपक्ष नहीं चाहता OBC-SC के मंत्रियों को देश जाने

कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 6 सितंबर से शुरू होकर 15 सितंबर तक चलेगी। कक्षा 12वीं की परीक्षाओं का आयोजन 6 से 21 सितंबर तक होगा। विशेष परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के फार्मूले के आधार पर तैयार रिजल्ट रद्द कर दिए जाएंगे। विशेष परीक्षा में मिले अंक ही मान्य होंगे। विशेष परीक्षा में शामिल होने वाले या परीक्षा फार्म भरने वाले विद्यार्थियों को वर्तमान परिणाम की अंकसूची नहीं दी जाएगी।

यहां 16 अगस्त से खुलेंगे स्कूल, 1 सितंबर से कॉलेज-विश्वविद्यालय खोले जाएंगे, 5 अगस्त से होंगे एडमिशन