BJP और TMC नेता के प्रचार पर 24 घंटे का बैन, उकसाने वाली टिप्पणी को लेकर चुनाव आयोग ने लिया एक्शन

BJP और TMC नेता के प्रचार पर 24 घंटे का बैन, उकसाने वाली टिप्पणी को लेकर चुनाव आयोग ने लिया एक्शन

BJP और TMC नेता के प्रचार पर 24 घंटे का बैन, उकसाने वाली टिप्पणी को लेकर चुनाव आयोग ने लिया एक्शन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 pm IST
Published Date: April 18, 2021 12:24 pm IST

कोलकाता। चुनाव आयोग ने TMC नेता सुजाता मंडल पर 24 घंटे का बैन लगा दिया है, जो कि 18 अप्रैल शाम 7 बजे से 19 अप्रैल शाम 7 बजे तक प्रतिबंध लगा रहेगा, इस दौरान वे किसी भी चुनावी सभा में शामिल नहीं हो सकेंगे। उन पर यह प्रतिबंध एक टीवी चैनल के इंटरव्यू के दौरान उनके द्वारा अनुसूचित जाति के खिलाफ टिप्पणी को लेकर लगाया गया है।

ये भी पढ़ें: देश में कोरोना की बड़ी छलांग, 2.61 लाख नए पॉजिटिव केस, 1501 की मौत,…

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”hi” dir=”ltr”>चुनाव आयोग ने TMC नेता सुजाता मंडल पर 24 घंटे (18 अप्रैल शाम 7 बजे से 19 अप्रैल शाम 7 बजे) तक प्रतिबंध लगा दिया है। यह प्रतिबंध एक टीवी चैनल के इंटरव्यू के दौरान उनके अनुसुचित जाति के खिलाफ टिप्पणी को लेकर लगाया गया है।</p>&mdash; ANI_HindiNews (@AHindinews) <a href=”https://twitter.com/AHindinews/status/1383751132372111364?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 18, 2021</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

 ⁠

इसके पहले आज चुनाव आयोग ने भाजपा नेता सायंतन बसु को उनके ‘उकसाने वाले टिप्पणी’ के लिए चुनाव प्रचार करने पर 24 घंटे के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। आयोग की तरफ से सायंतन बसु को इस बाबत पहले नोटिस भेजकर जवाब देने को कहा गया था। उनके जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर यह कार्रवाई की गई है। चुनाव आयोग ने कहा कि सायंतन बसु ने अपने भाषण के जरिए राज्य के लोगों को डराने-धमकाने की कोशिश की है, जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।

ये भी पढ़ें: कुंभ मेले में फूटा कोरोना बम, 175 साधू हुए पॉजिटिव, मुंबई की मेयर ब…

गौरतलब है कि इसके पहले भी चुनाव आयोग ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, भाजपा नेता राहुल सिन्हा और बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष के खिलाफ भड़काऊ भाषण को लेकर सख्त कार्रवाई करते हुए उनके चुनाव प्रचार करने पर 24 घंटे की रोक लगा दी थी।

ये भी पढ़ें: केंद्र ने तय किए रेमडेसिविर इंजेक्शन के दाम, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत…

चुनाव आयोग ने सबसे पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर अल्पसंख्यक वोट बंटने नहीं देने संबंधी उनके बयान को लेकर चुनाव प्रचार पर 24 घंटे की रोक लगाई थी। उसके बाद भाजपा नेता राहुल सिन्हा के चुनाव प्रचार करने पर 48 घंटे की रोक लगा दी थी। भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी को भी ममता को ‘बेगम कहकर संबोधित करने वाले बयान के लिए आयोग से चेतावनी मिल चुकी है। राहुल सिन्हा ने कहा था कि शीतलकूची में चार नहीं बल्कि आठ लोगों की गोली मारकर हत्या की जानी चाहिए थी।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com