Government jobs in Chhattisgarh: अनुकम्पा नियुक्ति का इंतज़ार ख़त्म.. छत्तीसगढ़ सरकार ने इस विभाग के लिए मंजूर किये 353 नए पद, पढ़ें ये जरूरी खबर

राज्य शासन ने प्रदेशभर के नगर निगमों, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में अनुकम्पा नियुक्ति के लिए तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कुल 353 नवीन पदों की स्वीकृति दी है।

Government jobs in Chhattisgarh: अनुकम्पा नियुक्ति का इंतज़ार ख़त्म.. छत्तीसगढ़ सरकार ने इस विभाग के लिए मंजूर किये 353 नए पद, पढ़ें ये जरूरी खबर

CG PHED Bharti 2025 | Photo Credit - IBC24 File

Modified Date: December 19, 2024 / 08:09 pm IST
Published Date: December 19, 2024 8:08 pm IST

353 New Government Post in Chhattisgarh: रायपुर: उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव की संवेदनशील पहल पर विभाग ने प्रदेश के विभिन्न नगरीय निकायों में अनुकंपा नियुक्ति के लिए 353 नए पद मंजूर किए हैं। मंत्री अरुण साव के अनुमोदन के बाद नगरीय प्रशासन विभाग ने मंत्रालय से नए पदों की स्वीकृति के संबंध में आदेश जारी किया है। राज्य शासन के इस आदेश से वर्षों से अनुकंपा नियुक्ति का इंतजार कर रहे परिवारों को नियमित नौकरी मिलेगी। शासन के इस निर्णय से नियुक्ति के लिए प्रतीक्षारत परिजन काफी खुश हैं।

Read More: Kanya Sumangala Yojana : क्या है कन्या सुमंगला योजना? विवाह तक पूरा खर्च उठाती है सरकार, आप भी उठाएं इस योजना का लाभ, देखें पूरी डिटेल्स

Chhattisgarh Sarkari Jobs Latest News and Updates

353 New Government Post in Chhattisgarh: राज्य शासन ने प्रदेशभर के नगर निगमों, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में अनुकम्पा नियुक्ति के लिए तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कुल 353 नवीन पदों की स्वीकृति दी है। इनमें भृत्य के 275, सफाई कामगार के 21, कुली के 19, तृतीय श्रेणी के सात, चौकीदार और माली के पांच-पांच, वाहन चालक का एक तथा 20 अन्य पद शामिल हैं। नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार रायपुर संभाग के लिए 102 पद, दुर्ग संभाग के लिए 144 पद, बिलासपुर संभाग के लिए 78 पद, सरगुजा संभाग के लिए 16 पद तथा बस्तर संभाग के लिए 13 पद मंजूर किए गए हैं।

 ⁠

353 New Government Post in Chhattisgarh: शासन द्वारा अनुकम्पा नियुक्ति के प्रावधानों के तहत शासकीय नौकरी में कार्यरत कर्मचारी या अधिकारी की सेवानिवृत्ति के पूर्व मृत्यु के बाद उसके परिवार के किसी सदस्य को नौकरी दी जाती है। इसके माध्यम से कर्मचारी के परिवार को आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जाती है। नगरीय निकायों में अनुकम्पा नियुक्ति से संबंधित अधिकांश प्रकरण कोरोना महामारी के दौरान दिवंगत कर्मचारियों के परिजनों के हैं, जो वर्तमान में लंबित हैं।

Read Also: PM Awas Yojana 2.0: पूरा होगा पक्के मकान का सपना, पीएम आवास योजना 2.0 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू, जानें कैसे करें अप्लाई

353 New Government Post in Chhattisgarh: उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने विभागीय समीक्षा बैठकों में नगरीय निकायों में अनुकम्पा नियुक्ति के लंबित मामलों की जानकारी संकलित करने के निर्देश दिए थे। निकायों से प्राप्त जानकारी के आधार पर राज्य शासन ने अनुकंपा नियुक्ति के लिए नए पद स्वीकृत कर नियुक्ति की कार्यवाही के लिए निर्देश जारी किए हैं। अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरण लंबित रहने से प्रभावित परिवारों को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। शासन द्वारा इसके लिए नए पद मंजूर कर नियुक्ति प्रदान करने से संबंधित परिवारों को आर्थिक संबल मिलने के साथ ही निकायों को विभिन्न कार्यों के लिए कर्मचारी भी मिलेंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

प्रश्न 1: छत्तीसगढ़ में नए सरकारी पद मंजूर होने से कितने परिवारों को लाभ मिलेगा?

उत्तर: 353 नए पदों की स्वीकृति से उन परिवारों को लाभ मिलेगा जो अनुकम्पा नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे थे।

प्रश्न 2: इन नए पदों में कौन-कौन से पद शामिल हैं?

उत्तर: स्वीकृत पदों में भृत्य, सफाई कामगार, कुली, वाहन चालक, चौकीदार, माली, और अन्य पद शामिल हैं।

प्रश्न 3: इन पदों का संभागवार वितरण कैसे किया गया है?

उत्तर: रायपुर संभाग के लिए 102, दुर्ग संभाग के लिए 144, बिलासपुर संभाग के लिए 78, सरगुजा संभाग के लिए 16, और बस्तर संभाग के लिए 13 पद स्वीकृत किए गए हैं।

प्रश्न 4: अनुकम्पा नियुक्ति का मुख्य उद्देश्य क्या है?

उत्तर: इसका उद्देश्य दिवंगत कर्मचारियों के परिवारों को आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है।

प्रश्न 5: क्या यह निर्णय कोरोना महामारी से प्रभावित परिवारों के लिए है?

उत्तर: हां, इनमें से अधिकांश प्रकरण कोरोना महामारी के दौरान दिवंगत कर्मचारियों के परिजनों से संबंधित हैं।


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown