एक्ट्रेस स्वरा भास्कर की जान को खतरा ,स्पीड पोस्ट के जरिए मिली जान से मारने की धमकी

Actress Swara Bhaskar's life threatened, death threats received through speed post

  •  
  • Publish Date - June 30, 2022 / 11:57 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 11:09 AM IST

(DEATH THREATS ) सलमान खान के बाद एक्ट्रेस स्वरा भास्कर को मिली जान से मारने की धमकी .बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने बहुत काम समय में बॉलीवुड इंडस्ट्री और लोगो के दिल में अपने लिए एक अलग जगह बनाई है . कुछ दिन पहले स्वरा को उनके वर्सोवा वाले घर से एक धमकी भरा खत मिला, जिसमे एक व्यक्ती ने उन्हे जान से मारने की धमकी दी है।

स्वरा भास्कर ने मामले की शिकायत पुलिस में की

यह  भी पढे: डॉक्टर कर रहा था गर्भवती महिला की सोनोग्राफी, हो गई ज्यादा देर तो परिजन ने कर दिया हमला

PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, जानकारी मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. साथ ही एक ऑफिशियल ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि चिट्ठी मिलने के बाद स्वरा ने खुद वर्सोवा पुलिस स्टेशन में अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई . उन्होंने कहा, “शिकायत के आधार पर, हमने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एक गैर-संज्ञेय अपराध दर्ज किया है. मिली जानकारी के अनुसार विनायक दामोदर सावरकर की बेइज्जती किए जाने की वजह से यह धमकी मिली है ।

इसके पहले सलमान खान को मिली थी धमकी

यह  भी पढे: रेल मंत्री ने किया बड़ा ऐलान, जल्द चालू होगी बुलेट ट्रेन की सुविधा, जाने कब से होगी शुरुआत

(DEATH THREATS )इस खत को हाथ से लिखा गया है जिसमे स्वरा के लिए बहुत सारी गालियों लिखी गई है साथ ही खत में स्वरा को जान से मारने की  धमकी भी दी गई है .लेटर के अंत में ‘इस देश के नौजवान’ के रूप में साइन किए गए थे. साथ ही इस पत्र में कहा गया है की देश के युवा वीर सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे. अपको बता दे की गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद अभिनेता सलमान खान को इस तरह की धमकी मिली थी ।