Airtel released the first quarter figures, the company earned 32805

एयर टेल ने जारी किया पहली तिमाही के आकड़े, कंपनी मात्र 3 महीनो में कमाए 32805 करोड़….यहां देखे पूरी खबर

भारतीय एयरटेल का वित्त वर्ष तिमाही का रिजल्ट आ गया है। पहली तिमाही में एयरटेल का मुनाफा 465.81 फीसदी बढ़कर 1606.9 करोड़ रुपये रहा है. जबकि 2021-22 की पहली तिमाही में मुनाफा 284 करोड़ रुपये रहा था

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 02:45 AM IST, Published Date : August 9, 2022/12:05 am IST

Bharti Airtel: भारतीय एयरटेल का वित्त वर्ष तिमाही का रिजल्ट आ गया है। पहली तिमाही में एयरटेल का मुनाफा 465.81 फीसदी बढ़कर 1606.9 करोड़ रुपये रहा है. जबकि 2021-22 की पहली तिमाही में मुनाफा 284 करोड़ रुपये रहा था। पहली तिमाही में भारती एयरटेल का मुनाफा 22 फीसदी बढ़कर 32,805 करोड़ रुपये रहा है. पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में रेवेन्यू 26,854 करोड़ रुपये रहा था।

Read More:विश्व आदिवासी दिवस मौके पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे सीएम भूपेश बघेल, बिलासपुर दौरे पर भी जाएंगे 

4.5 मिलियन कस्टमर्स  बढ़े है। 

एयरटेल के अनुसार 4जी कस्टमर्स बीते साल के मुकाबले 20.9 मिलियन बढ़े हैं तो पिछली तिमाही के मुकाबले 4.5 मिलियन कस्टमर्स बढ़े हैं। पहली तिमाही में भारती एयरटेल का प्रति यूजर औसतन रेवेन्यू यानि (ARPU) 183 रुपये रहा है । जबकि बीते वर्ष की पहली तिमाही में 146 रुपये (ARPU) रहा था.  भारतीय एयरटेल ने निकट अवधि में 200 रुपये और लंबी अवधि में 300 रुपये ARPU(Average Revenue Per User) हासिल करने का लक्ष्य रखा है।

Read More:विश्व आदिवासी दिवस मौके पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे सीएम भूपेश बघेल, बिलासपुर दौरे पर भी जाएंगे 

 
Flowers