Akhilesh Yadav on CM Yogi: अरे उन्हें शैंपू की क्या जरूरत है भाई… सीएम योगी के शैम्पू लेने पर अखिलेश यादव ने साधा निशाना…

राजनीति में नेताओं को एक दूसरे पर तंज कसना बखूबी आता है। नेताओं के, आए दिन कोई न कोई नए बयान सामने आ ही जाते हैं। इसी कड़ी में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सीएम येगी पर तंज कसा है। जिसकी अब खूब चर्चा की जा रही है।   

  •  
  • Publish Date - September 24, 2025 / 02:38 PM IST,
    Updated On - September 24, 2025 / 02:43 PM IST

AKHILESH YADAV ON CM YOGI

HIGHLIGHTS
  • अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ के शैंपू वाले बयान पर तंज कसा।
  • सोशल मीडिया पर बयान को लेकर बहस तेज हुई।
  • योगी ने बाल मुंडन को साफ-सफाई का हिस्सा बताया।

Akhilesh Yadav on CM Yogi: उत्तर प्रदेश की राजनीति में हर दिन नई बहस और बयानबाजी देखने को मिलती है। इसी बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर एक बार फिर तंज कसा है। हाल ही में सीएम योगी शैम्पू लेते हुए नजर आए थे । इसी वीडियो पर अखिलेश ने मजाकिया अंदाज में सवाल उठाए और इसे लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाएं तेज हो गईं।

क्या है पूरा वाकया ?

दरअसल, अखिलेश यादव ने गोरखपुर में सीएम योगी की जीएसटी पदयात्रा पर तंज कसा। दरअसल, सीएम योगी अपनी पदयात्रा के दौरान एक मॉल में पहुंचे थे। वहां पर वे एक प्रोडक्ट को हाथ में लेकर पूछा था कि यह क्या है। इस पर गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने जवाब दिया था- महाराज जी, यह बॉडी लोशन है। इसके बाद सीएम योगी ने मॉल के मैनेजर से इन सामग्रियों पर जीएसटी में कटौती के लाभ के बारे में पूछा। इस पर उन्हें कटौती की जानकारी दी गई।

क्या कहा अखिलेश यादव ने ?

अखिलेश यादव ने कहा कि कल सीएम योगी ने मॉल में एक बोतल उठाकर सबके सामने दिखाई। इसके बाद कई जगहों पर उनकी तस्वीरें वायरल हुईं। अखिलेश ने पूछा, “क्या था उस बोतल में? क्रीम थी या शैंपू?” इस पर हंसते हुए उन्होंने कहा कि “कोई साथी बता रहा है कि शैंपू सस्ता हो गया है, इसलिए मुख्यमंत्री जी शैंपू ले रहे हैं।” इसके बाद उन्होंने आगे कहा, “अरे भाई, उन्हें शैंपू की क्या जरूरत है? संत लोग तो बॉडी लोशन नहीं लगाते, वे भभूत या भस्म लगाते हैं।” अखिलेश यादव के इस तंज में उनकी चुटकी और सटीक व्यंग्य साफ दिखा। उन्होंने यह भी कहा कि जब कोई पत्रकार इस बात पर कुछ कहता है, तो योगी कहते हैं कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि वे साधु हैं।

योगी के बाल मुंडन का जुड़ा सवाल

इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर कई लोग सवाल उठा रहे हैं। दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले एक इंटरव्यू में बताया था कि वे बचपन से ही अपने बाल मुंडवाते रहे हैं। वे कहते हैं कि यह उनकी साफ-सफाई का तरीका है। योगी ने यह भी कहा कि जब भी उनके सिर पर बाल निकलते हैं, वे तुरंत बाल मुंडवा लेते हैं।

 इस वजह से अखिलेश यादव का शैंपू वाला तंज और भी ज्यादा चर्चा में आ गया। कुछ लोग इसे मज़ाक समझकर देख रहे हैं, जबकि कुछ वर्ग इसे असम्मानजनक और अनुचित बता रहे हैं। इस बयान के कारण सोशल मीडिया पर योगी समर्थक और विरोधी दोनों में बहस छिड़ गई है।

read more: Sitapur BSA Viral Video: शिक्षा अधिकारी की चेंबर में ही बेल्ट से बेदम पिटाई.. जिस हेडमास्टर को डांटने के लिए बुलाया था, उसी ने कर दी धुनाई, Video वायरल

read more: Betul News: परिवार में विवाद से परेशान होकर अकाउंटेंट ने ली खुद की जान, बेड पर मिली चौंकाने वाली चीज…

अखिलेश यादव ने सीएम योगी के बारे में क्या कहा?

अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ के शैंपू वाली बोतल को लेकर तंज कसा और सवाल उठाया कि क्या वह क्रीम थी या शैंपू।

अखिलेश का शैंपू वाला बयान क्यों वायरल हुआ?

यह बयान मजाकिया अंदाज में था और सोशल मीडिया पर खूब चर्चा और बहस का विषय बना।

योगी आदित्यनाथ ने बाल मुंडन क्यों करवाया है?

उन्होंने कहा है कि बाल मुंडना उनकी स्वच्छता और हाइजीन की आदत है