कोरबा। अमित बघेल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। बीते दिनों उन पर जैन समाज के संतों पर अभद्र टिप्पणी की थी। जिसके बाद अमित बघले पर कड़ी कार्रवाई की गई थी। बघेल इस मामलें से उबरे ही नहीं और दूसरी समस्या ने उन्हें घेर लिया। कोरबा के कोतवाली थाने में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अध्यक्ष के खिलाफ जुर्म दर्ज किया गया है। छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अध्यक्ष के पर लेबर सप्लायर से पैसे मांगने का आरोप दर्ज है।
क्रांति सेना के अध्यक्ष के खिलाफ कुसमुंडा थाना के अंतर्गत आने वाले गेवरा बस्ती में निवासरत ठेकेदार अमीन मेमन ने कोतवाली में लिखित शिकायत की है। वे कुसमुंडा खदान में लेबर सप्लाई का काम करते हैं। छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल द्वारा फरवरी 2021 में पांच लाख रुपये की मांग की गई थी। उस वक्त एक लाख रुपये भी दे दिया था। शेष चार लाख रुपये के लिए सुजीत सोनी, विनोद सारथी, हेमंत नामदेव उन पर लगातार दबाव बना रहे।