खंडवा के इंजीनियर ने दी अमेरिकी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, वाशिंगटन से दिल्ली तक अलर्ट, एक मैसेज ने मचाई खलबली
Khandwa engineer threatened to blow up American school, alert from Washington to Delhi, a message created panic :
खंडवा । शहर के एक युवक ने स्नैपचैट अमेरिका के एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दे दी। जिसके बाद अमेरिका के कुछ सदस्यों ने स्क्रीनशॉट लेकर पुलिस में शिकायत की। यह मामले जैसे ही सामने आया भारत से लेकर अमेरिका की पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई । पुलिस ने लंबी छानबीन के बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान शहर खंडवा के महादेवी नगर में रहने वाले भानुप्रताप यादव के रुप में हुई है।
यह भी पढ़े : तेलगु में I Love You को क्या कहते हैं…? नहीं जानते तो यहां मिलेगा जवाब
भानु प्रताप पेशे से एक इंजीनियर है, जो एक नामी कंपनी में काम करता है। कोविड के दौरान वह खंडवा में रहकर वर्क फॉर्म का कर रहा था। इसी बीच वह स्नैपचैट के माध्यम से अमेरिका के लोगों के संपर्क में आया और उनसे बातचीत करने लगा। आपसी बातचीत और चैटिंग के दौरान ग्रुप से जुड़े कुछ विदेशी सदस्यों ने भारत और भारतीयों के बारे में कुछ गलत टिप्पणी की थी। इन्ही टिप्पणियों से आवेश में आकर भानुप्रताप यादव ने अमेरिका की एक स्कूल को बम उड़ाने की धमकी भरा मैसेज दे दिया।
यह भी पढ़े : शादी का झांसा देकर युवती को बनाया हवस का शिकार, पीड़िता ने की शिकायत, सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज…

Facebook



