Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में I.N.D.I.A गठबंधन में फूट! अखिलेश यादव का लगा बड़ा झटका, इस पार्टी ने अकेले चुनाव लड़ने का किया ऐलान
उत्तर प्रदेश में I.N.D.I.A गठबंधन में फूट! अखिलेश यादव का लगा बड़ा झटका : Apna Dal (Kameravadi) announced to contest elections separately from alliance
MCD Mayor Election 2024
लखनऊः Lok Sabha Election 2024 लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान होने के सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुट गई है। पार्टी कई जगहों पर गंठबंधन के रुप में चुनाव लड़ रही है। इन गठबंधनों में सीटों के बंटवारे को बैठकों का दौर चल रहा है। कई जगहों पर सहमति बन रही है तो कई जगहों पर असहमति की खबरें आ रही है। इसी बीच अब उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर आई है। यहां इंडि गठबंधन में शामिल सपा और अपना दल (कमेरावादी) में फूट पड़ गई है। अपना दल (कमेरावादी) की कार्यवाहक अध्यक्ष पल्लवी पटेल ने बगावती रुख अपनाते हुए 3 सीट पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया। उन्होंने यह फैसला सपा प्रमुख अखिलेश यादव को बिना बताए ली है।
Lok Sabha Election 2024 बता दें कि अपना दल (कमेरावादी) की बुधवार को केंद्रीय कार्य समिति की बैठक थी। मीटिंग के बाद पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने कहा कि हम I.N.D.I.A गठबंधन में लंबे समय से हैं। हम उनकी सभी मीटिंग में गए हैं। हम लोग उनके साथ हैं। इसके तहत ही हमने तीन सीटों की घोषणा की है।’
मिर्जापुर से उतर सकती हैं पल्लवी पटेल
सूत्रों की मानें तो जब अपना दल (कमेरावादी) ने मिर्जापुर सीट पर भी चुनाव लड़ने का ऐलान किया है, तो सपा विधायक पल्लवी पटेल मिर्जापुर सीट से चुनाव लड़ सकती हैं। अगर इस सीट ले अनुप्रिया लड़ी तो लड़ाई बेहद दिलचस्प हो सकती है, क्योंकि अभी अपना दल (एस) की नेता अनुप्रिया पटेल मिर्जापुर से सांसद हैं, जो एनडीए के साथ हैं और केंद्र में मंत्री भी हैं। वहीं फूलपुर और कौशांबी सीट भी भाजपा के खाते में है।

Facebook



