आखिर किसने कीं अतीक- अशरफ की हत्या, कैमरे में कैद हुआ वीडियो

आखिर किसने कीं अतीक— अशरफ की हत्या, कैमरे में कैद हुआ वीडियो! Atiq Ahmad-Ashraf Shot Dead

आखिर किसने कीं अतीक- अशरफ की हत्या, कैमरे में कैद हुआ वीडियो

Atiq ahmed and ashraf murder in pryagraj

Modified Date: April 15, 2023 / 11:22 pm IST
Published Date: April 15, 2023 11:10 pm IST

नई दिल्ली। Atiq Ahmad-Ashraf Shot Dead उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि प्रयागराज में मेडिकल के लिए ले जाया जा रहा था तभी दोनों को मौत के घाट उतारा गया है। जानकारी के अनुसार तीन बाहरी युवकों ने गोली मारी। हालंकि पुलिस ने गोली मारने वाले को पकड़ लिया है।

Read More: होमगार्ड के जवान ने किया 54 करोड़ का लेनदेन, मामले में आयकर विभाग ने थमाया नोटिस, जाने क्या हैं मामला

Atiq Ahmad-Ashraf Shot Dead जिस वक्त ये हमला हुआ उस वक्त दोनों को जांच के लिए ले जाया जा रहा था। दोनों के शवों को मेडकल कॉलेज के अंदर ले जाया गया है। मौके पर जय श्रीराम के नारे जरूर सुने गए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

 ⁠

Read More: Tata Price Hike: आज ही खरीद लें Tata के ये वाहन, नहीं तो अगले महीने से देने होंगे इतने ज्यादा रुपए

जानकारी के मुताबिक प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल के पास ये हमला तब हुआ, जब पुलिस टीम अतीक और अहमद को लेकर जा रही थी। इसी दौरान तीन हमलावर अचानक बीच में पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने हमलावरों को मौके से दबोच लिया है। इस पूरे हमले को बकायदा मीडिया और पुलिस के सामने अंजाम दिया गया है। दोनों पर जब फायरिंग हुई, पूरी वारदात कैमरे में भी कैद हुई है। इस हमले में एक पुलिस कांस्टेबल भी घायल हुआ है, जिसका नाम मान सिंह है। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।