Atiq ahmed old memories

जब अतीक ने पोस्टमार्टम वालें से कहा था “मेरी खोपड़ी आराम से खोलना, छीनी-हथौड़ी ज़रा आहिस्ता से चलाना”

पोस्टमार्टम करने वाले दो युवकों को अपने पास बुलाया और उनके हाथों में पांच-पांच सौ के दो नोट थमाए।

Edited By :   Modified Date:  April 18, 2023 / 06:44 PM IST, Published Date : April 18, 2023/6:44 pm IST

Atiq ahmed old memories: (प्रयागराज) उत्तर प्रदेश का खूंखार माफिया अतीक अहमद मारा जा चुका हैं। ऐसे में अब उसके ज़िंदा रहते कही गई बातें मीडिया में सुर्खिया बटोर रही हैं। लगभग तीन दशकों तक अतीक अहमद ने उत्तर प्रदेश में माफियाराज कायम रखा। उसने राजनीति में भी हाथ आजमाए और विधायक से लेकर सांसद तक बना। ऐसे में उसकी जिंदगी से जुड़ी घटनाएं अब सामने आने लगी हैं। कुछ दिन पहले इस बात का खुलासा हुआ था की अतीक ने दावा किया था की उसकी भी गोली मारकर हत्या कर दी जाएगी, पुलिस से एनकाउंटर होगा या फिर उसकी ही बिरादरी का कोई सिरफिरा उसे गोली मार देगा।

पुरानी पेंशन योजना के लिए जारी हुआ ऑफिस मेमोरेंडम, कर्मचारियों को अब भी अधिसूचना और SOP का इंतजार

अतीक अहमद की जिंदगी पर पर बनेगी फिल्म, माफियाराज की कहानी से होगी UP फिल्म सिटी की शुरुआत

आहिस्ता चलाना ‘छीनी-हथौड़ी’

Atiq ahmed old memories: लेकिन अब एक और बात जो अतीक ने कही थी वह सामने आई हैं। यह घटना प्रयागराज के स्वरूपा रानी अस्पताल के पोस्टमार्टम कक्ष से जुडी हैं। एक बार अतीक अपने किसी परिचित के मौत के बाद यहाँ पहुंचा था। परिचित के शव के पोस्टमार्टम पूरा होने बाद उसने पोस्टमार्टम करने वाले दो युवकों को अपने पास बुलाया और उनके हाथों में पांच-पांच सौ के दो नोट थमाए। अतीक ने दोनों से मजाकिया लहजे में कहा की “सुनौ मुन्ना.. जब हम इहां आउब त हमार खोपड़ी जरा आराम से खोलिहौ.. छीनी-हथौड़ी चलावै में थोड़ा रहम करिहौं”

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें